विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2020

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में सभी बेडों पर दी जाएगी ऑक्सीजन की सुविधा

दिल्ली सरकार के सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टरों और डायरेक्टरों को निर्देश दिए गए

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में सभी बेडों पर दी जाएगी ऑक्सीजन की सुविधा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने अपने सभी कोरोना अस्पतालों में मौजूद बेडों को ऑक्सीजन सुविधा युक्त बनाने का फैसला किया है. बीते एक हफ्ते के दौरान संक्रमितों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की बढ़ी मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है.

दिल्ली सरकार के सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टरों और डायरेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां पाइप के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई नहीं है, वहां ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर या ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए सप्लाई की व्यवस्था करें.

इसके लिए जरूरी इक्यूपमेंट की खरीद का खर्च दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के कोविड फंड से होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: