Sl vs Eng 2nd Test: श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले. इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने चार - चार विकेट लिये, जबकि कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत किया। इस तरह से सभी 10 विकेट स्पिनरों को मिले. श्रीलंका की तरफ से दसवें नंबर के बल्लेबाज एम्बुलडेनिया ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये.
इस टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दर्शकों से नस्लीय टिप्पणी का सामना भी करना पड़ा था. अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ पांच घंटे से अधिक देर तक बल्लेबाजी कर मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
ब्रिसबेन में जब भारतीय टीम चौथी पारी में रिकार्ड 328 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब पंत ने धैर्य और आक्रामण के सही मिश्रण के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. वह इस श्रृंखला के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर (तीन टेस्ट में 274 रन) रहे. उन्होंने कहा ब्रिसबेन में ड्रॉ उनके लिए कोई विकल्प नहीं था.
गावस्कर ने बताया है कि सीरीज जीतने के बाद विंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की प्रतिक्रिया कैसी थी. गावस्कर ने एक भारतीय चैनल से बातचीत में विस्तार से बतााया कि लारा भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कितने ज्यादा खुश थे
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद द्वारा लगाये गये निलंबन के बाद वापसी में पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने संयम से खेलते हुए 51 रन की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टीम इंडिया के अड़ियल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सोमवार को 33 साल के हो गए. इस मौके पर टीम इंडिया के हर पुराने दिग्गज और वर्तमान साथियों ने पुजारा को अपने-अपने अंदाज में हैप्पी बर्थ डे कहा है.
India vs England: हालांकि, स्पिनर खेलने के मामले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे बल्लेबाजों से नहीं हो सकती, लेकिन लीच और डॉम ने एक अलर्ट तो टीम इंडिया को भेज ही दिया है.
SL vs ENG: इंग्लैंड टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहली बार दोनों पारियों में कुछ ऐसा हुआ जिसके टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को बदल कर रख दिया है.
INDvENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है. पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. भारत की धरती पर स्पिनर्स टेस्ट क्रिकेट में खास भूमिका निभाते हैं. भारत के पास अश्विन जैसे स्टार स्पिनर हैं तो वहीं इंग्लैंड की टीम जैक लीच (Jack Leach) और डॉम बेस की स्पिन जोड़ी के साथ टेस्ट क्रिकेट में मैदान पर उतरेगी
Syed Mushtaq Ali T20:दोनों टीमों का मध्यक्रम भी मजबूत है. पंजाब के पास हालांकि सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज है जिससे वह थोड़ा बेहतर स्थिति में दिख रहा है. कर्नाटक में अभिमन्यु मिथुन और प्रसिद्ध कृष्णा के दम पर चुनौती पेश करेगा.
IPL 2021 Auction: श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खेले 5 मैचों में फेंके 18 ओवरों में 9.88 के इकॉनमी रेट से 178 रन लुटाए. यह काफी महंगा दिखायी पड़ता है, लेकिन श्री इन मैचों में चार विकेट लेने में भी कामयाब रहे. और टूर्नामेंट के दौरान श्रीसंत ने दिखाया कि उनकी तीखी आउटस्विंगर अभी भी बरकरार है.
SL vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका की टीम की दूसरी पारी में 8 विकेट गिर गए हैं. टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) को स्लेज किया,
पंत ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान लक्ष्य पर था और उनके ज़हन में ड्रॉ कभी भी एक विकल्प नहीं था. मेरी मनोदशा हमेशा ही सामान्य क्रिकेट खेलने की थी और टीम प्रबंधन ने भी पहली पारी में इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने मुझसे रन बनाने की ओर देखने और ढीली गेंदों को भुनाने के अलावा पिच पर टिकने को कहा था.
IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारत पहुंचने पर छह दिन तक पृथकवास पर रहना पड़ेगा और इस कारण उसकी टीम को पांच फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के लिये केवल तीन दिन का समय मिलेगा.
अबु धाबी टी-10 लीग (T10cricket AbuDhabi) का आगाज 28 जनवरी से होगा. टी-10 लीग का यह चौथा सीजन होगा जो खेला जाने वाला है. आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे. साल 2017 में पहली बार टी-10 लीग का आयोजन किया गया था
भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Birthday) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. पुजारा के बर्थडे पर फैन्स और साथी क्रिकेटर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पुजारा के बर्थडे पर खास ट्वीट कर उन्हें विश किया है
Happy Birthday Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम जिसने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ख्याती पाई है. उन्हें द्रविड़ के बाद भारत का दूसरा दिवार माना जाता है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार 89 रन की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. पंत के कारनामें ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. ऋषभ पंत की तारीफ अब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है
भारतीय टीम एडीलेड में टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑल आउट हो गयी थी और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच जीतकर चार मैचों की बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर जबकि मोहम्मद शमी चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट आये थे.
Sl vs Eng 2nd Test: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी खेली जानी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अभी से ही रन बनाने के मामले में अपना झंडा गाड़ दिया है. जो रूट (Root) अभी तक दो टेस्ट की तीन पारियों में 138.33 के औसत से 415 रन बना चुके हैं