Aus vs Ind: पोंटिंग के बाद अब इयान चैपल ने दागा शब्द बाण, टीम विराट के बारे में बोले कि....

Aus vs Ind: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘आपको भागीदारी की अहमियत को लेकर अधिक अंदाजा नहीं लगाना चाहिए. बर्न्स का पिछली गर्मियों में प्रदर्शन 32 के औसत के साथ दो अर्धशतकों से कुल 256 रन बनाना था. यह टेस्ट खिलाड़ी के लिये औसत से निचला प्रदर्शन है.’ उन्होंने कहा, ‘वहीं पुकोवस्की ने शील्ड स्तर पर छह शतक लगाये जिसमें से तीन दोहरे शतक थे और इसमें से दो दोहरे शतक इस सत्र में लगे.’वहीं चैपल को लगता है कि कोविड-19 महामारी के दौर में तैयारियों की बात की जाये तो इसमें भारत आगे है.

Aus vs Ind: पोंटिंग के बाद अब इयान चैपल ने दागा शब्द बाण, टीम विराट के बारे में बोले कि....

Aus vs Ind: इयान चैपल ने भी ताने कसने की शुरुात कर दी है

खास बातें

  • पहले पोंटिंग और अब चैपल..
  • शुरू हो गया कंगारुओं का अंदाज!
  • जंग से पहले की शब्दबाण जंग !
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने में अभी कई दिन हैं, लेकिन कंगारू पूर्व क्रिकेटरों से साइक्लॉजिकल तीर चलाने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले ही रिकी पोंटिंग ने शब्दबाण दागे थे और अब हमेशा ही तरह ही पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) भी सामने आ गए हैं.  इयान चैपल का मानना है कि अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के लौटने से प्रतिद्वंद्वी टीम के लाइन-अप में ‘बड़ी कमी' आएगी जिससे चयन दुविधा पैदा होगी, लेकिन सीरीज किस दिशा में जायेगी, अंत में फैसला इससे ही होगा. कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर तक खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये लौट जायेंगे. 77 वर्ष के चैपल को लगता है कि युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिये अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका होगा.

चैपल ने एक वेबसाइट के लिए लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी बड़ी कमी ला देगा और साथ ही यह उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के लिये खुद के कौशल को दिखाने का मौका प्रदान करेगा.' उन्होंने कहा, ‘अभी तक रोमांचक भिड़ंत का आकार ले रहे मुकाबले में अब एक और मोड़ आ गया है और वह है अहम चयन फैसले. नतीजे का स्तर नीचे भी आ सकता है जो निर्भर करेगा कि कौन सबसे निर्भिक चयनकर्ता है.'

यह भी पढ़ें: सौरव ने मोहम्मद सिराज के ऑस्ट्रेलिया में रुके रहने के फैसले को सराहा


उचित चयन करने की महत्ता पर जोर देते हुए चैपल ने आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के लिये डेविड वॉर्नर के साथ जो बर्न्स की जगह विल पुकोवस्की को तरजीह दी. उनके विचार ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर से अलग हैं जिन्होंने बर्न्स का समर्थन किया जो फार्म में नहीं हैं. चैपल ने कहा कि चयन हमेशा मौजूदा फार्म के आधार पर होना चाहिए.  उन्होंने कहा, ‘डेविड वॉर्नर के साथ सलामी जोड़ीदार के लिये मैं जो बर्न्स और उभरते हुए स्टार विल पुकोवस्की के बीच में से आस्ट्रेलियाई कोच की पसंद को लेकर परेशान था.'

यह भी पढ़ें:  इन 3 चीजों के आधार पर एडम जंपा ने बनाया विराट कोहली के रिश्ता, लेग स्पिनर ने किया खुलासा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘आपको भागीदारी की अहमियत को लेकर अधिक अंदाजा नहीं लगाना चाहिए. बर्न्स का पिछली गर्मियों में प्रदर्शन 32 के औसत के साथ दो अर्धशतकों से कुल 256 रन  था. यह टेस्ट खिलाड़ी के लिये औसत से निचला प्रदर्शन है.' उन्होंने कहा, ‘वहीं पुकोवस्की ने शील्ड स्तर पर छह शतक लगाये जिसमें से तीन दोहरे शतक थे और इसमें से दो दोहरे शतक इस सत्र में लगे.'वहीं चैपल को लगता है कि कोविड-19 महामारी के दौर में तैयारियों की बात की जाये तो इसमें भारत आगे है. उन्होंने कहा, ‘इन गर्मियों में महामारी के कारण बिगड़े हुए आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कार्यक्रम से भारत को पिछले दौरे में मिली जीत को दोहराने की मुहिम में फायदा मिलेगा.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​