Aus vs Ind: इसीलिए भारत के लिए पहले टेस्ट में जीतना है अनिवार्य, अनिल कुंबले ने कहा

Aus vs Ind:भारतीय खिलाड़ियों के पास शीर्ष स्तर के क्रिकेट में गुलाबी गेंद से खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं और टीम ने केवल एक ही मैच गुलाबी गेंद से खेला है जो पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ था जिसमें उसने पारी और 46 रन के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी दिन-रात्रि मैच खेले हैं.

Aus vs Ind: इसीलिए भारत के लिए पहले टेस्ट में जीतना है अनिवार्य, अनिल कुंबले ने कहा

Aus vs Ind: अनिल कुंबले भारत के पूर्व कोच रह चुके हैं

खास बातें

  • पहला टेस्ट खेला जाएगा 17 दिसंबर से
  • पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी-कुंबले
  • भारत को सीरीज में 500 रन बनाने वाला बल्लेबाज ढूंढना होगा-द्रविड़
नयी दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रीय कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कुछ ही दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में भारत के आसार के बारे में बात करते हुए कहा है कि अगर भारत को बाकी तीन टेस्ट मैचों में अपना दबदबा बनाना है, तो उसके लिए पहला टेस्ट जीतना एकदम अनिवार्य है. अन्यथा हालात काफी मुश्किल हो जाएंगे. कुंबले ने कहा कि शुरूआती दिन-रात्रि टेस्ट में जीत हासिल नहीं की तो करिश्माई कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में मेहमानों के लिये काफी मुश्किल हो जाएगी.  भारत 17 दिसंबर से एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के साथ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरूआत करेगा और कुंबले को लगता है कि यह मैच भारत के लिये बड़ी चुनौती होगी. कप्तान कोहली शुरूआती टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौट आएंगे.

यह भी पढ़ें: बुमराह ने जड़ा नाबाद तेज अर्द्धशतक, तो सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स

इस महान स्पिनर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘अगर हम पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करके आगे हो जाते हैं तो भारत के पास पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की उपलब्धि को दोहराने का बढ़िया मौका होगा.' उन्होंने कहा, ‘हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर टीम में वापसी कर रहे हैं और फिर विराट भी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएगा तो यह निश्चित रूप से भारत के लिए बड़ा कारण बन जाएगा. लेकिन यह कहने के बावजूद, टीम में काफी काबिलियत मौजूद हैं, भले ही वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी.' भारतीय खिलाड़ियों के पास शीर्ष स्तर के क्रिकेट में गुलाबी गेंद से खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं और टीम ने केवल एक ही मैच गुलाबी गेंद से खेला है जो पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ था जिसमें उसने पारी और 46 रन के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी दिन-रात्रि मैच खेले हैं. कुंबले को लगता है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के बराबर ही है जबकि मेहमान बल्लेबाजी में मेजबानों से आगे हैं लेकिन यह सब पहले टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगा.


यह भी पढ़ें: बुमराह के बाद प्रैक्टिस मैच में शमी और सैनी चमके

उन्होंने कहा, 'अगर हम गुलाबी गेंद के टेस्ट में जीत हासिल कर बढ़त हासिल कर लेते हैं,  तो यह बढ़िया बात होगी, लेकिन पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत दिख रहा है और उन्होंने एडिलेड में जब भी गुलाबी गेंद से मैच खेले हैं तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.' कुंबले ने कहा, ‘इसलिये अगर भारत पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल कर लेता है तो मैं भारत का समर्थन करूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो विराट के बिना अगले तीन टेस्ट में यह काफी मुश्किल होगा.'

वहीं, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत को किसी को ढूंढना होगा जो श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन जुटा सके जैसा कि चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार किया था. द्रविड़ भी इस वर्चुअल कार्यक्रम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘पिछली बार की तरह हमारा पुजारा कौन होगा? मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूं क्योंकि पुजारा ने पिछली बार 500 से ज्यादा रन जुटाये थे इसलिये आपको इसी तरह के एक बल्लेबाज की जरूरत होगी जो ऐसा कर सके.' उन्होंने कहा, ‘या तो वह खुद पुजारा होगा - निश्चित रूप से, यह कोहली नहीं हो सकता क्योंकि वह पूरे दौरे पर टीम के साथ नहीं होगा, लेकिन मेरी राय में आपको चार टेस्ट मैचों में अपने एक बल्लेबाज की जरूरत होगी जो 500 से ज्यादा रन जुटा सके.'

यह भी पढ़ें: शादी की तीसरी सालगिरह पर विराट और अनुष्का ने एक-दूसरे को दी बधाई, तो....

द्रविड़ 2003-04 बार्डर गावस्कर श्रृंखला में भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे थे, उन्होंने 619 रन जोड़े थे. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो उन परिस्थितियों में 20 विकेट झटक सकता है.' उन्होंने कहा, ‘वहां के हालात चुनौतीपूर्ण होंगे. ऑस्ट्रेलिया ऐसा विकेट बनाने की कोशिश करेगा जो तेज गेंदबाजों के लिये मददगार हो. तो क्या हम इसकी बराबरी कर पाएंगे तो मुझे लगता है कि हम पांच दिन में 20 विकेट चटका पाएंगे'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.​