विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 13, 2020

Eng Vs WI 1st Test: जर्मेन ब्लैकवुड वह खिलाड़ी जिसने लिखी वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक जीत की कहानी, जानिए इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त, वेस्टइंडीज के लिए जीत के हीरो जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) रहे जिन्होंने विषम परिस्थिती में शानदार 95 रनों की यादगार पारी खेली.

Read Time: 16 mins
Eng Vs WI 1st Test: जर्मेन ब्लैकवुड वह खिलाड़ी जिसने लिखी वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक जीत की कहानी, जानिए इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड
ENGvWI 1st Test : पहले टेस्ट में जीता वेस्टइंडीज

EngVsWI 1st Test Match Result: पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज को 200 रन के लक्ष्य की चुनौती मिली. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरूआत खाफी खराब रही और 27 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए. यहां से मैच मुश्किल नजर आने लगा, लेकिन कहते हैं जब तक क्रिकेट में आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाए मैच के परिणाम को लेकर निश्चित नहीं होनी चाहिए. ऐसे में जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का काम किया. जर्मेन ब्लैकवुड ने 95 रनों की ऐसी पारी खेली जो हमेशा याद की जाएगी. ब्लैकवुड अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के नए हीरो बन गए हैं. जर्मेन ब्लैकवुड ने रोस्टन चेस (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रनों की उपयोगी साझेदारी की और शेन डोरिच (20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के सामने मुश्किल हालात पैदा कर दिए. ब्लैकवुड को बेन स्टोक्स ने 189 रन के स्कोर पर आउट किया लेकिन तब तक वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी वो काम कर चुका था जिसकी यादें सालों-सालों तक वेस्टइंडीज क्रिकेट को गौरव का अनुभव कराता रहेगा. SCORE BOARD

Advertisement

ब्लैकवुड ने अपनी 95 रनों की पारी में 154 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जमाए. ब्लैकवुड ने दबाव भरे माहौल में तेजी से रन बनाने के सिलसिले को बरकरार रखा. यही कारण रहा कि आखिरी सत्र में वेस्टइंडीज को यह जीत नसीब हुई. बता दें कि ब्लैक लाइव्स मैटर के तहत यह जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए काफी अहम होने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत कर वेस्टइंडीज ने पूरी दुनिया को एक संदेश जरूर दे दिया है. 

Advertisement

जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने अबतक अपने टेस्ट करियर में कुल 29 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 1 शतक के साथ 11 अर्धशतक जमाए हैं. साउथम्पटन टेस्ट में वेस्टंडीज की दूसरी पारी में जमाया गया उनका यह अर्धशतक उनके करियर का सबसे यादगार अर्धशतक बन गया है. बता दें कि टेस्ट करियर में एक मात्र शतक भी ब्लैकवुड ने इंग्लैंड के खिलाफ ही जमाया था. साल 2015 में नॉर्थ साउंड टेस्ट में ब्लैकवुड ने नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहा है. 

Advertisement
Advertisement

2020 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी से किया कमाल, फिर हुई वापसी वेस्टइंडीज टीम में
वेस्टइंडीज के 2020 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जर्मेन ब्लैकवुड ने शानदार पऱफॉर्मेंस किया. 2020 फर्स्ट क्लास सीजन में जमैका के लिए ब्लैकवुड ने 8 मैच खेले और इस दौरान 15 पारियों में कुल 768 रन बनाए जिसमें लीवार्ड आइलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद ब्लैकवुड को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"बेंगलुरु कैंट..." RCB के बाहर होने पर CSK स्टार ने उड़ाया मजाक, भड़के फैंस तो डीलिट किया पोस्ट
Eng Vs WI 1st Test: जर्मेन ब्लैकवुड वह खिलाड़ी जिसने लिखी वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक जीत की कहानी, जानिए इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड
Brian Lara big prediction on ipl 2024 playoff about Which team between RCB and CSK will reach the playoffs
Next Article
IPL 2024 Playoff: RCB और CSK में से कौन सी टीम पहुंचेंगी प्लेऑफ में, ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;