हाशिम अमला ने वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरे वनडे मैच के दौरान 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किए.

हाशिम अमला ने वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

हाशिम अमला ने वनडे मैचों में 150 पारियां खेलकर 7,000 रन पूरे किए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोहली ने वनडे में 161 पारियों में 7,000 रन पूरे किए थे
  • अमला ने 150 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की
  • अमला ने इससे पहले कोहली का सबसे तेज 6000 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ा था
लंदन:

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने सोमवार को वनडे में 7000 रन पूरे करके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने के भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किए. उन्होंने इसके लिए केवल 150 पारियां खेली, जबकि कोहली ने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इससे पहले कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था.

यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000, 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम पर दर्ज है. सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में अमला और कोहली के बाद एबी डिविलियर्स (166 पारियां), सौरव गांगुली (174 पारियां), ब्रायन लारा (183 पारियां), डेसमंड हेन्स (187 पारियां), जाक कैलिस (188 पारियां) और सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल तथा महेंद्र सिंह धोनी (तीनों 189 पारियां) का नंबर आता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com