प्रतीकात्मक फोटो
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी. आईसीसी ने इस संबंध में जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि आईसीसी ने बाद में इस पोस्ट को हटा दिया था लेकिन इसके स्क्रीनशॉट कई बार शेयर किए गए. क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने बाद में ट्वीट किया , ‘ICC को आज अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट से इतर के ट्वीट को लेकर खेद है. बहुत कम समय तक रहने वाले इस ट्वीट से जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों तो हम उनसे तहेदिल से माफी मांगते हैं.’ आईसीसी की ओर से कहा गया है, ‘यह कैसे हुआ इस पर हमने जांच शुरू कर दी है.’
What the hell was this @ICC?? pic.twitter.com/tMLbzmkexf
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) April 25, 2018
वीडियो: आसाराम को ताउम्र जेल की सजा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई थी. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गई. हम इस मसले को आईसीसी के संज्ञान में लेकर आए.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement