
टीम इंडिया का फाइल फोटो
खास बातें
- मुश्किफकुर रहीम का रिकॉर्ड अर्धशतक
- रोहित ने यहां दी युवराज सिंह को मात
- दिनेश कार्तिक ने भी रिकॉर्ड बना डाला
निधास टी20 ट्रॉफी में रोहित शर्मा के रणबांकुरों ने बुधवार को बांग्लादेश को आसानी से 17 रनों से हराकर सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. कई खिलाड़ियों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. भारत के लिए रोहित शर्मा और युवा वॉशिंगटन सुंदर ने जलवा बिखेरा, तो मेजबान टीम के लिए पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन कोशिश की. कुछ रिकॉर्ड भारत की तरफ से बने, तो कुछ बांग्लादेश की तरफ से. चलिए आपको बारी-बारी से इन खास रिकॉर्डों पर नजर डाल लीजिए..
WIN WIN & WIN all the way. #TeamIndia march their way to the final of the Nidahas Trophy. A 17-run victory seals the deal! pic.twitter.com/wcNPir36LK
— BCCI (@BCCI) March 14, 2018
बांग्लादेश की तरफ से बने रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें
Nidahas Trophy: वाशिंगटन सुंदर का दावा, 'मेरे पास है पावर प्ले में सटीक गेंदबाजी करने का हुनर'
Nidahas Trophy: बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह बोले, 'यदि हम 10 रन कम देते तो स्थिति बदल सकती थी'
Nidahas Trophy: बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर की तारीफ में यह बोले कप्तान रोहित शर्मा...
* टी20 में मुश्फिकुर रहीम के 72 रन भारत के खिलाफ किसी बांग्लादेशी द्वारा बनाया गया पहला अर्धशतक रहा
* मुश्फिकुर रहीम और शब्बीर के बीच पांचवें विकेट के लिए जोड़े गए 65 रन बांग्लादेश की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही
यह भी पढ़ें : IND VS BAN: सुरेश रैना की इस पारी ने एक साथ 5 सूरमाओं को दी पटखनी, किया यह कारनामा
टीम इंडिया के रिकॉर्ड
* भारत ने अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले सभी 7 मैच जीते हैं.
* रोहित शर्मा ने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में युवराज को पीछे छोड़ दिया. रोहित के 75 छक्के हो गए हैं
* टी-20 में करियर के शुरुआती 3 मैचों में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा रन (131) देने वाले गेंदबाज बन गए. सिराज ने एडम मिने (130) को पीछे छोड़ा
* इस फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक ने 50वीं स्टंपिंग की. अब वह कामरान अकमल (92), महेंद्र सिंह धोनी (70) और कुमार संगाकारा (60) के बाद चौथे विकेटकीपर हो गए हैं.
VIDEO: सेंचुरियन में शतक के बाद विराट कोहली.
रिकॉर्डों का सिलसिला टूर्नामेंट के खत्म होने तक चलेगा. तो इंतजार कीजिए 18 को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का. कई और रिकॉर्डों की बारिश फाइनल में होगी