IND vs SL : अश्विन और जडेजा को वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम, टीम चयन 13 को

उम्मीद है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी वनडे सीरीज से विश्राम दिया जाएगा.  

IND vs SL : अश्विन और जडेजा को वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम, टीम चयन 13 को

भारतीय अॉलराउंडर रवींद्र जडेजा. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 20 अगस्त से शुरू होगी सीमित ओवरों की सीरीज
  • 13 अगस्त को वनडे सीरीज के लिए चुनी जाएगी टीम
  • जसप्रीत बुमराह का टीम में चुना जाना लगभग तय
कैंडी:

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिनरों पर भारी बोझ को देखते हुए टीम प्रबंधन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 20 अगस्त से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में आराम देने के पक्ष में नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी वनडे सीरीज से विश्राम दिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें : बीस साल की उम्र तक उमेश यादव लेदर की गेंद से खेलना नहीं जानते थे

कैंडी में हैं एमएसके प्रसाद
चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए कैंडी में हैं. वहीं, उनके साथी देवांग गांधी भारत-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं. यह दोनों और समिति के तीसरे सदस्य शरणदीप सिंह 13 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे. 

यह भी पढ़ें : श्रीलंका से सीरीज़ जीतने के बाद कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को सौंपा अगला टारगेट

VIDEO: क्रिकेटरों के घर में जीत का जश्न



बुमराह का चुना जाना तय
युजवेंद्र चाहल, अक्षर पटेल और कृणाल पंड्या जैसे स्पिनरों को टीम में लिया जा सकता है, जबकि सीमित ओवरों के यॉर्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह का चयन लगभग तय है. भारतीय टीम का इस सत्र में काफी व्यस्त कार्यक्रम है. उसे लगातार सीमित ओवरों के मैच खेलने हैं. श्रीलंका के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना है. इसके बाद श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी. नए साल में टीम दक्षिण अफ्रीका जाएगी और फिर श्रीलंका में इंडिपेंडेस कप में हिस्सा लेगी. इसके बाद आईपीएल 2018 शुरू हो जाएगा. खिलाड़ियों की व्यवस्तता को देखते हुए आगामी वनडे और टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com