चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वेस्‍टइंडीज का दौरा कर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जिसकी शुरुआत 23 जून को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद  वेस्‍टइंडीज का दौरा कर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

वेस्‍टइंडीज दौरे में टीम इंडिया को पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जिसकी शुरुआत 23 जून को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में होगी. दौरे के दौरान भारत कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा. पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन 23 जून से छह जुलाई तक होगा जबकि एकमात्र टी-20 सबीना पार्क में नौ जुलाई को खेला जाएगा.

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है..
23 जून: पहला वनडे, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एवं टोबैगो,  25 जून: दूसरा वनडे, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एवं टोबैगो,  30 जून: तीसरा वनडे, सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम, एंटीगा एवं बारबुडा, चार जुलाई: चौथा वनडे, सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम, एंटीगा एवं बारबुडा,  छह जुलाई: पांचवां वनडे, सबीना पार्क, जमैका

9 जुलाई एकमात्र टी20, सबीना पार्क जमैका.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com