ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम में रोहित को जगह नहीं, जानें पूरी टीम

India tour of Australia 2020-21: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम में रोहित को जगह नहीं, जानें पूरी टीम

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम से रोहित शर्मा बाहर, जानें पूरी टीम

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
  • रोहित शर्मा चोट के कारण पूरे सीरीज से हैं बाहर
  • 17 दिसंबर को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

India tour of Australia 2020-21: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के खत्म होने बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तीनों फॉर्मेटों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को फिटनेस संबंधी कारणों के चलते किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है. पिछले दिनों मुंबई इंडियंस (MI) के मैच के दौरान रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया गया था. भारत की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सबसे पहले वनडे, और टी-20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम नहीं है, तो वहीं इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. ध्यान दिला दें कि हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जगह नहीं दी गई है. टेस्ट टीम में मोहम्मद सिराज, और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. नवदीप सैनी पहली बार टेस्ट टीम में भारतीय टीम का हिस्सा होगे. वहीं टी-20 टीम में वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं और सेेलेक्टरो ने उन्हें उनके बेहतरीन हालिया प्रदर्शन का इनाम दिया है.   .

KKR Vs KXIP: केएल राहुल ने चली चाल, फंस गए 'राणा जी', मैक्सवेल ने लट्टू गेंद पर ऐसे किया आउट..देखें Video

भारतीय टीम पहले दो वनडे मैच सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 नवंबर और 29 नवंबर को खेलेगी., इसके बाद आखिरी वनडे मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाना है. इसके अलावा टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरूआत होगी. वहीं, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में अगले साल 7 जनवरी होगा, आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी को ब्रिसबेन में खेला जाना है.  


Team India T20I टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटनसुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट) कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो, सिराज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले सीरीज का पूरा शेड्यूल इस तरह है
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड (Day Night Test Match)
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​