रहाणे ने टीम की जर्सी देकर जीता था दिल अब खुद लियोन ने कही दिल जीतने वाली बात

भारतीय कप्तान रहाणे (Ajinkya rahane) ने 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले नाथन लियोन (Nathan Lyon) को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के द्वारा साइन की गई जर्सी स्पिन गेंदबाज को भेंट स्वरूप दी थी

रहाणे ने टीम की जर्सी देकर जीता था दिल अब खुद लियोन ने कही दिल जीतने वाली बात

रहाणे ने टीम की जर्सी देकर जीता था दिल अब खुद लियोन ने कही दिल जीतने वाली बात

AUS vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. ब्रिसबेन टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रहाणे (Ajinkya rahane) ने 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले नाथन लियोन (Nathan Lyon) को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के द्वारा साइन की गई जर्सी स्पिन गेंदबाज को भेंट स्वरूप दी थी. रहाणे के इस खेल भावना ने फैन्स और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया था. अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रहाणे के खेल भावना की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात लिखी है. लियोन ने भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा है जो खूब वायरल हो रहा है. 

BCCI का बड़ा फैसला, 87 साल के इतिहास में पहली बार नहीं हो सकेगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

नाथन लियोन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना मेरा सपना था, बैगी ग्रीन पहनना मेरा सपना था, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेलकर मैं बहुत गर्वान्वित महसूस करता हूं. मुझे इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेलने और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. कुछ ऐसे दोस्त बने, जो जिंदगीभर मेरे दोस्त रहेंगे. ब्रिसबेन में 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरना मेरे लिए गर्व का मौका था। हमें जो रिजल्ट चाहिए था वो नहीं मिला लेकिन मैं सीखना जारी रखूंगा. मेरा लक्ष्य है कि मैं बेहतर क्रिकेटर बनूं. अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई. खेलभावना और क्रिकेटरों की साइन की हुई जर्सी के लिए शुक्रिया.'


IND vs ENG 2021: देखें पूरा शेड्यूल, जानें कब-कहां होंगे मैच, लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, पूरी डिटेल्स

बता दें कि लियोन ने अपने करियर में अबतक 100 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 399 विकेट लेने में सफल रहे हैं. लियोन भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान 400 विकेट लेने से चूक गए हैं. हालांकि आने वाले सीरीज में लियोन इस खास मुकाम को हासिल करने में सफल हो जाएंगे. टेस्ट के अलावा दिग्गज स्पिनर ने 29 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ​