IPL 2020 Qualifier 1, MI vs DC: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानें संभावित XI

IPL 2020 MI vs DC Qualifier 1: आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर (Qualifier 1) में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामन होंगी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) अपने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचकर बेहद ही कमाल का परफॉर्मेंस किया है.

IPL 2020 Qualifier 1, MI vs DC: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानें संभावित XI

 IPL 2020 Qualifier 1, MI vs DC: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, कैसी होगी दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन, जानिए पूरी डिटेल्स

IPL 2020 MI vs DC Qualifier 1: आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर (Qualifier 1) में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामन होंगी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) अपने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचकर बेहद ही कमाल का परफॉर्मेंस किया है.  बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाली मुंबई इंडियन्स (MI) की मजबूत टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (Mumbai vs Delhi, Qualifier 1) के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वीरवार को यहां पहले क्वालीफायर में कांटे का मुकाबला होने की संभावना है. आईपीएल में चार बार के चैंपियन मुंबई की टीम को लीग चरण में हराना आसान नहीं रहा लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट की हार से उसका थोड़ी लय गड़बड़ा गयी है. दूसरी तरफ अपने पहले खिताब की कवायद में लगे दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा.  मुंबई की टीम के लिये सकारात्मक पहलू उसके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी है जो हैमस्ट्रिंग के कारण चार मैचों में नहीं खेल पाये थे। यह स्टार सलामी बल्लेबाज हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ जल्दी पवेलियन लौट गया था. 

कोहली के बर्थडे पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री ने पोस्ट की सेलिब्रेशन की तस्वीर, बोलीं- 'मैं भाग्यशाली हूं कि..'

मौजूदा चैंपियन के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज नहीं चल पाये थे. उसके गेंदबाजों को भी विकेट नहीं मिल पाया था और महत्वपूर्ण मैच से पहले यह उनके लिये अच्छा सबक रहा कि किसी भी मैच को सहजता से नहीं लेना चाहिए. दिल्ली का मध्यक्रम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. वह मुख्य तौर पर एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहा है. मुंबई के शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.  युवा इशान किशन (428 रन) उसके प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। क्विंटन डिकाक (443 रन) अपनी शानदार फार्म जारी रखने के लिये तैयार होंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (410 रन) ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी है. 

लंबे शॉट खेलने में माहिर हार्दिक पंड्या (241 रन), कीरोन पोलार्ड (259 रन) और क्रुणाल पंड्या (95) ने जरूरत पड़ने पर अपने कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया है। पोलार्ड ने सनराइजर्स के खिलाफ भी चार छक्के लगाये थे. मुंबई ने अपने मुख्य गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (23 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (20 विकेट) को सनराइजर्स के खिलाफ विश्राम दिया था. इन दोनों ने शुरुआत और डैथ ओवरों में घातक गेंदबाजी की है। राहुल चाहर और क्रुणाल को दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले सनराइजर्स के डेविड वार्नर और ऋद्धिमान साहा के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा. दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे का फार्म में लौटना दिल्ली के लिये अच्छे संकेत हैं.  उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 60 रन की मैच विजेता पारी खेली थी.


MI vs DC, Qualifier 1: इस वजह से दिल्ली के लिए मुंबई को मात देना है आज एक बड़ा चैलेंज

शिखर धवन (525) (Shikhar Dhawan) शानदार फार्म में हैं लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से सहयोग की दरकार है. दिल्ली की बड़ी चिंता पृथ्वी सॉव और ऋषभ पंत की फार्म है जो अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. उनके विदेशी खिलाड़ियों शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस को भी महत्वपूर्ण मैच में अपनी फार्म दिखानी होगी. कप्तान श्रेयस अय्यर (421) को पारी संवारने का बीड़ा उठाना होगा. दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (25 विकेट) और एनरिक नोर्जे (19 विकेट) ने उसकी गेंदबाजी विभाग की अगुवाई सफलतापूर्वक की है. रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और अक्षर पटेल ने स्पिन विभाग अच्छी तरह से संभाला है. इससे पहली लीग चरण में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैच में हराया था लेकिन रोहित ने कहा कि वह इतिहास है. रोहित ने कहा ,‘‘यह मजेदार प्रारूप है जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है.  आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली दो जीत को याद करना चाहोगे लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है.

मुंबई इंडियंस संभावित XI:

क्विंटन डि कॉक (wk), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नॉथन कूल्टर नाइल / जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, डेनियल सैम्स, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्जे

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health1860-2662-345 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com