IPL Auction: इस वजह से रिचर्डसन को नहीं हुआ नीलामी में 14 करोड़ मिलने का भरोसा

IPL Auction 2021: रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगायी गयी है. इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘भावनाएं पूरी तरह से हावी थीं. ऐसे में आप भूल जाते हो. आपको विश्वास नहीं होता. आप दोबारा देखते हो (कि आपको कितने में खरीदा गया है)

IPL Auction: इस वजह से रिचर्डसन को नहीं हुआ नीलामी में 14 करोड़ मिलने का भरोसा

IPL Auction 2021: मानो रिचर्ड्सन के लिए नीलामी बड़ी लॉटरी बन कर आयी

क्राइस्टचर्च:

ऑस्ट्रेलिया के उदीयमान तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) वीरवार को हुयी इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2021) में 14 करोड़ रुपये में बिकने के बाद ‘चेतनाशून्य' हो गये थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स ने उन पर इतनी मोटी बोली लगायी है.  इस सत्र में बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले रिचर्डसन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये क्राइस्टचर्च में अपने होटल के रूप में पृथकवास पर चेन्नई में चली आईपीएल नीलामी को देख रहे थे. क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार रिचर्डसन ने कहा, ‘मेरा नाम पुकारा गया और एकबारगी तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे 20 मिनट तक किसी ने बोली लगायी ही नहीं. तभी किसी ने बोली लगायी जो कि पांच या 10 सेकेंड बाद लगा दी गयी थी लेकिन मुझे यह बहुत लंबा समय लगा.' उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने कल मैच खेला हो. कई तरह की भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था और मैं मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था.'

इस खिलाड़ी की थी सबसे ज्यादा चर्चा, लेकिन बेस प्राइस से ज्यादा नहीं मिले दाम

रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगायी गयी है. इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘भावनाएं पूरी तरह से हावी थीं. ऐसे में आप भूल जाते हो. आपको विश्वास नहीं होता. आप दोबारा देखते हो (कि आपको कितने में खरीदा गया है), आप तीसरी बार, चौथी बार देखते हो. उसमें थोड़ा समय लगा और मैं अब भी उस पल में जी रहा हूं. मैं चेतनाशून्य हो गया था. मैं उसे देख रहा था लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं उसे नहीं देख रहा हूं. सब कुछ होने के बाद मैं वास्तव में बेहद उत्साहित था.'


क्रिकेट के शाहरूख खान नीलामी में 5.25 करोड़ में बिके, ऐसा रहा है उनका करियर

रिचर्डसन ने 2017 में अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना है लेकिन अभी मैं इसमें नहीं खेल रहा हूं इसलिए मेरे सामने जो हो रहा है वह मेरे लिये महत्वपूर्ण है और अभी यह मेरे लिये टी20 क्रिकेट है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.