CSK vs SRH Match Highlights: 165 का टारगेट हासिल नहीं कर पाई CSK, सात रन से हारी

 तीन बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2020 में अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है. टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद उसे लगातार अपने तीन मैचों में हार मिली है. टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) ने उसे सात रन से पराजित किया.

CSK vs SRH Match Highlights: 165 का टारगेट हासिल नहीं कर पाई CSK, सात रन से हारी

CSK vs SRH, IPL Score: सनराइजर्स ने मैच में सात रन से जीत हासिल की

CSK vs SRH Match, IPL 2020: तीन बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2020 में अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है. टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद उसे लगातार अपने तीन मैचों में हार मिली है. टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) ने उसे सात रन से पराजित किया. मैच में चेन्‍नई के सामने जीत के लिए 165 रन का टारगेट था लेकिन टीम शुरुआत से ही लगातार विकेट गंवाती रही. एक समय तो 42 तक पहुंचते-पहुंचते टीम के चार विकेट गिर चुके थे. निर्णायक क्षणों में रवींद जडेजा (50 रन, 35 गेंदें, पांच चौके और दो छक्‍के) तथा कप्‍तान एमएस धोनी ने नाबाद 47 (36 गेंद, चार चौके, एक छक्‍का) बनाकर संघर्ष करने की भरपूर कोशिश की लेकिन टीम के कदम 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन तक पहुंचकर रुक गए और मैच में उसे सात रन से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स की टीम के लिए टी नटराजन ने दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्‍वर कुमार और अब्‍दुल समद के खाते में एक-एक विकेट आया. सनराइजर्स की टूर्नामेंट के चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि चेन्‍नई को अब तक चार मैचों में केवल एक जीत ही नसीब हुई है. मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.

युवा बल्‍लेबाज प्रियम गर्ग के अर्धशतक (नाबाद 51 रन, 26 गेंद, छह चौके और एक छक्‍का) की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. सनराइजर्स टीम की शुरुआत खराब हुई और पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्‍टॉ (0) आउट हो गए. इसके बाद भी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. मनीष पांडे 29, कप्‍तान डेविड वॉर्नर 28 और केन विलियमसन 9 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स टीम बमुश्किल 140 के स्‍कोर तक ही पहुंच पाएगी लेकिन इस मौके पर दो युवा बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने चेन्‍नई के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. इन दोनों ने खुलकर स्‍ट्रोक खेले. अभिषेक 24 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्‍के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए. प्रियम ने नाबाद रहते हुए समद (नाबाद 8) के साथ मिलकर टीम को 164 रन तक पहुंचा दिया. चेन्‍नई के दीपक चाहर ने दो विकेट लिए जबकि शारदुल ठाकुर और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया.सनराइजर्स के लिए अर्धशतक जमाने वाले प्रियम गर्ग को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया...(Scorecard)

IPL 2020 Match Updates Between Chennai Super Kings and SunRisers Hyderabad at Dubai International Cricket Stadium

Oct 02, 2020 23:32 (IST)
सात रन से मुकाबला जीता SRH
आखिरी ओवर, गेंदबाज अब्‍दुल समद..पहली गेंद..वाइड और चौका..अब छह गेंदों पर 23 रन की जरूरत..पहली गेंद पर दो रन...अब पांच गेंद पर 21 रन की जरूरत...दूसरी गेंद पर चौका, अब चार गेंदों पर चाहिए 17 रन, तीसरी गेंद पर सिंगल, अब तीन गेंद पर चाहिए 16 रन...चौथी गेंद पर सिंगल, अब दो गेंद पर चाहिए 15 रन...पांचवीं गेंद पर 1 रन. आखिरी गेंद पर छक्‍का, ओवर में बने 20 रन. सात रन से मुकाबला जीत गया सनराइजर्स हैदराबाद. 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना पाई CSK

Oct 02, 2020 23:25 (IST)
आखिरी ओवर, सीएसके को चाहिए 28 रन
18.5 ओवर... खलील को धोनी ने जड़ा छक्‍का..खलील की ओर से फेंकी पांच गेंदों पर 15 रन बने. आखिरी ओवर में चाहिए सीएसके को 28 रन.
Oct 02, 2020 23:18 (IST)
धोनी ने जड़ा चौका
ओवर की बाकी पांच गेंदें खलील अहमद फेंकेंगे..18.2 ओवर...समद की मिसफील्‍ड चौका
Oct 02, 2020 23:17 (IST)
CSK vs SRH Live: एक गेंद फेंकने के बाद ही भुवी को हैमस्ट्रिंग की समस्‍या
19वां ओवर, भुवनेश्‍वर को कुछ समस्‍या..दो बार रनअप से बीच में रुके, हैमस्ट्रिंग की समस्‍या लग रही है. वे फील्‍ड से बाहर जा रहे यानी ओवर में पांच गेंदें किसी अन्‍य बॉलर को फेंकनी होंगी...
Oct 02, 2020 23:10 (IST)
CSK vs SRH Live: दो ओवर में चेन्‍नई को चाहिए 44 रन
17.5 ओवर, नटराजन की गेंद पर नए बल्‍लेबाज सैम करेन ने छक्‍का. अपनी पहली की गेंद छक्‍के के लिए मैदान से बाहर पहुंचाई. धोनी 24 और कुरेन 7 रन पर. 18 स्‍कोर में स्‍कोर 121/5.
Oct 02, 2020 23:06 (IST)
CSK vs SRH Live: जडेजा आउट, चेन्‍नई को पांचवां झटका
17.4 ओवर, नटराजन की गेंद पर जडेजा (50) आउट, बाउंड्री पर समद ने पकड़ा कैच.
Oct 02, 2020 23:05 (IST)
CSK vs SRH Live: जडेजा ने लाया रोमांच, जड़ा 6..अर्धशतक पूरा
17.3 ओवर, जडेजा का स्‍क्‍वेयर लेग पर से छक्‍का, इसी के साथ उनका अर्धशतक पूरा. 34 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्‍के लगाए. 
Oct 02, 2020 23:04 (IST)
CSK vs SRH Live: जडेजा बोल रहे हैं 'हमला'
17.1ओवर, जडेजा का नटराजन को चौका, पांडे से कैच छूटा और गेंद चौके के लिए बाउंड्री से बाहर
Oct 02, 2020 23:01 (IST)
आखिरी तीन ओवर में चाहिए 63 रन
भुवी के ओवर में बने 15 रन, 17 ओवर के बाद स्‍कोर 102/4. 16.4 ओवर में पूरे हुए चेन्‍नई के 100 रन.आखिरी तीन ओवर में चाहिए 63 रन. क्‍या चेन्‍नई यह कर पाएगा?

Oct 02, 2020 22:59 (IST)
चौकों की हैट्रिक
16.3 ओवर... जडेजा का एक और चौका...चौकों की हैटिक बनी. चेन्‍नई के लिए यह अच्‍छा ओवर..
Oct 02, 2020 22:58 (IST)
जडेजा ने फिर जड़ा चौका
16.2 ओवर... जडेजा ने फिर जड़ा चौका, दोनों बल्‍लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
Oct 02, 2020 22:57 (IST)
जडेजा का चौका
16.1 ओवर... भुवनेश्‍वर गेंदबाज, जडेजा ने जड़ा चौका 
Oct 02, 2020 22:56 (IST)
माही का तगड़ा शॉट और 4...लेकिन
15.4 ओवर, राशिद खान को स्‍क्‍वेयर लेग पर धोनी का चौका, लेकिन चेन्‍नई को ओवर में ऐसी एक नहीं चार-पांच बाउंड्री की जरूरत. 16 ओवर में स्‍कोर 87/4. जडेजा 23 और धोनी 24 रन पर. चार ओवर में 19.5 के औसत से 78 रन की जरूरत.
Oct 02, 2020 22:48 (IST)
CSK vs SRH Live: रवींद्र जडेजा ने जड़ा 6..
14.2 ओवर...स्पिनर समद की गेंद पर स्‍टेप आउट करके जड्डू का 6...छक्‍के के बावजूद समद के इस ओवर में बने केवल 8 रन. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 79/4. आखिरी पांच ओवर में चाहिए 86 रन.
Oct 02, 2020 22:44 (IST)
13.2 ओवर, नटराजन की गेंद पर जडेजा ने Flick करके लगाया 4..हालांकि अभी भी जीत चेन्‍न्‍ाई की पहुंच से काफी दूर नजर आ रही है. ओवर में एक वाइड सहित बने 10 रन, स्‍कोर 14 ओवर के बाद 71/4. आखिरी 6 ओवर में 94 रन की जरूरत.
Oct 02, 2020 22:38 (IST)
13वें ओवर (गेंदबाज खलील) में भी बने तीन रन. स्‍कोर 61/4. धोनी 15 और जडेजा 8 रन पर.
Oct 02, 2020 22:32 (IST)
12वां ओवर, राशिद खान ने दिए केवल तीन रन, स्‍कोर 58/4. धोनी 14 और जडेजा 6 रन पर 
Oct 02, 2020 22:28 (IST)
धोनी का पहला चौका...
10.2 ओवर, समद को स्‍ट्रेट ड्राइव से धोनी का 4...उनकी यह पहली बाउंड्री. 11 ओवर में स्‍कोर 55/4. बचे 9 ओवर में चेन्‍नई को बनाने हैं 110 रन.
Oct 02, 2020 22:24 (IST)
राशिद खान का अच्‍छा ओवर, केवल एक रन बना, 10 ओवर में स्‍कोर 44/4.10 ओवर में चेन्‍नई का स्‍कोर था 44/4. आईपीएल के इस सीजन में यह 10 ओवर्स का सबसे कम स्‍कोर. 
Oct 02, 2020 22:16 (IST)
केदार जाधव भी हुए विदा, चेन्‍नई को चौथा झटका
8.2 ओवर, लेग ब्रेक बॉलर अब्‍दुल समद अटैक पर. केदार जाधव (3) आउट, चौथा झटका...चेन्‍नई को आज हो क्‍या रहा है, वॉर्नर ने पकड़ा कैच. नए बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा. हर गिरते विकेट के साथ चेन्‍नई हार की ओर बढ़ता जा रहा है. 9 ओवर में 43/4. धोनी 4 और जडेजा 1 रन पर. 
Oct 02, 2020 22:14 (IST)
लेग स्पिनर राशिद खान खड़ी कर रहे मुश्किलें
आठवां ओवर, SRH के ट्रंप कार्ड राशिद खान अटैक पर. शुरुआत से ही वे टर्न हासिल करने में सफल हो रहे हैं. ओवर में एक रन बना, स्‍कोर 41/3.
Oct 02, 2020 22:11 (IST)
सातवां ओवर, स्पिनर अभिषेक शर्मा आक्रमण पर, ओवर में बने 4 रन, सात ओवर के बाद स्‍कोर 40/3.
Oct 02, 2020 22:08 (IST)
डु प्‍लेसिस रन आउट, चेन्‍नई को तीसरा झटका
5.6 ओवर, चेन्‍नई का एक और विकेट गिरा, डु प्‍लेसिस (22 रन, 19 गेंदें, चार चौके) रन आउट. नटराजन के इस ओवर में फाफ ने दो चौके लगाए थे लेकिन उन्‍हें रन आउट होकर लौटना पड़ा. केदार जाधव और धोनी क्रीज पर. छह ओवर में स्‍कोर 36/3. 
Oct 02, 2020 21:59 (IST)
चेन्‍नई का दूसरा विकेट गिरा, रायुडू आउट
5.1ओवर, नए गेंदबाज नटराजन ने पहली ही गेंद पर चेन्‍नई को दिया झटका, रायुडू (8 रन, 9 गेंद, एक चौका) बोल्‍ड  

Oct 02, 2020 21:56 (IST)
खलील के ओवर में बने 13 रन
4.5 ओवर, डुप्‍लेसिस का ओवर में दूसरा चौका. चेन्‍नई के लिए यह ओवर अच्‍छा साबित हो रहा. खलील ने एक वाइड भी फेंकी, ओवर में बने 13 रन स्‍कोर पांच ओवर में 26/1.
Oct 02, 2020 21:54 (IST)
डुप्‍लेसिस का चौका
4.1 ओवर, खलील को डुप्‍लेसिस का 4..शानदार शॉट, गेंदबाज खलील दबाव में लग रहे हैं
Oct 02, 2020 21:51 (IST)
चेन्‍नई की पारी का पहला चौका
3.6 ओवर, चेन्‍नई की पारी का पहला चौका. नटराजन के खिलाफ रायुडू में मिडविकेट से जड़ा 4..चार ओवर में स्‍कोर 13/1
Oct 02, 2020 21:43 (IST)
CSK vs SRH Live: भुवी ने दिलाई पहली कामयाबी
2.3 ओवर, भुवनेश्‍वर की गेंद पर वॉटसन (1) बोल्‍ड, सनराइजर्स को पहली कामयाबी. गेंद वाटसन के बैट से लगकर विकेट से जा टकराई, नए बल्‍लेबाज अंबाटी रायुडू. चेन्‍नई की खराब शुरुआत. तीन ओवर में 7/1.
Oct 02, 2020 21:39 (IST)
CSK vs SRH Live: चेन्‍नई की 'खामोश' शुरुआत
दूसरा ओवर खलील अहमद ने फेंका, इसमें एक वाइड सहित तीन रन चेन्‍नई के खाते में आए. दो ओवर में 4/0
Oct 02, 2020 21:33 (IST)
चेन्‍नई की पारी शुरू, डु प्‍लेसिस और वाटसन क्रीज पर
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की पारी शुरू. डु प्‍लेसिस और शेन वॉटसन क्रीज पर..भुवनेश्‍वर का कसा हुआ ओवर, पहले ओवर में केवल एक रन बना.
Oct 02, 2020 21:17 (IST)
20 ओवर में SRH का स्‍कोर 164/5
20वां ओवर...50 रन बनाकर प्रियम गर्ग शारदुल की गेंद पर ब्रावो के हाथों कैच हो गए थे लेकिन यह गेंद नोबॉल रही और वे बच गए. उनका अर्धशतक 23 गेंद पर छह चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा हुआ. 20 ओवर्स में सनराइजर्स टीम का स्‍कोर 5 विकेट पर 164 रन. प्रियम 51 और समद 8 रन पर नाबाद रहे.
Oct 02, 2020 21:10 (IST)
150 के पार पहुंची सनराइजर्स टीम
नए बल्‍लेबाज अब्‍दुज समद, 18.1 ओवर, गेंदबाज ब्रावो को प्रियम गर्ग का 4, स्‍लोअर गेंद को शानदार अंदाज में खेला. इसी चौके से टीम के 150 रन पूरे. ओवर में 11 रन. स्‍कोर 19 ओवर में 157/5.
Oct 02, 2020 21:05 (IST)
अभिषेक शर्मा आउट, SRH को पांचवां झटका
18वां ओवर, चाहर पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा का जडेजा से कैच छूटा और मिला 4..चौथी गेंद पर प्रियम गर्ग का 4...आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा (31 रन, 24 गेंद, चार चौके और एक छक्‍का)आउट. 18 ओवर के बाद 146/5. प्रियम गर्ग 22 रन पर
Oct 02, 2020 20:57 (IST)
CSK vs SRH: प्रियम गर्ग ने गियर बदला, तीन चौके और छक्‍का.
17वां ओवर, सैम कुरेन की तीसरी और चौथी गेंद पर प्रियम गर्ग के 4.. चौथी गेंद नोबॉल थी, फ्रीहिट के तौर पर मिली बॉल पर गर्ग का स्‍क्‍वेयर लेग के ऊपर से छक्‍का. पांचवीं गेंद पर भी चौका..ओवर में बने 22 रन, 17 ओवर के बाद स्‍कोर 133/4. प्रियम 35 पर पहुंचे, अभिषेक शर्मा 26 रन पर.
Oct 02, 2020 20:50 (IST)
CSK vs SRH: प्रियम गर्ग का पहला चौका
15.6 ओवर, प्रियम गर्ग का चौका, 16 ओवर के बाद स्‍कोर 111/4. अभिषेक 25 और प्रियम 15 रन पर.
Oct 02, 2020 20:46 (IST)
CSK vs SRH: सनराइजर्स के 100 रन पूरे.
14.6 ओवर, अभिषेक शर्मा का ब्रावो का चौका और सनराइजर्स के 100 रन पूरे. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 100/4. अभिषेक 23 और प्रियम गर्ग 7 रन पर.
Oct 02, 2020 20:40 (IST)
CSK vs SRH: अटैक पर अभिषेक शर्मा, पहले चार फिर 6..
14वां ओवर..गेंदबाज रवींद जडेजा को तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा का 4 और चौथी गेंद पर 6..ओवर में बने 14 रन, स्‍कोर 91/4.
Oct 02, 2020 20:37 (IST)
CSK vs SRH: सुस्‍त पड़ी सनराइजर्स की पारी
12.1 ओवर..दो नए बल्‍लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा क्रीज पर..पहली गेंद पर चावला को अभिषेक शर्मा ने जड़ा चौका, ओवर में आए 6 रन, स्‍कोर 77/4.
Oct 02, 2020 20:32 (IST)
एक ही ओवर में गिरे दो विकेट, वॉर्नर और विलियमसन आउट
10.4 ओवर...वॉर्नर ने चावला को जड़ा चार लेकिन अगली गेंद पर आउट. डुप्‍लेसिस ने लपका बाउंड्री पर कमाल का कैच. वॉर्नर ने 29 गेंदों का सामना कर 28 रन (दो चौके) बनाए. नए बल्‍लेबाज प्रियम गर्ग. ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन (9) रन आउट. 11 ओवर में स्‍कोर 69/4.
Oct 02, 2020 20:26 (IST)
10 ओवर के बाद SRH टीम 63/2
10 ओवर के बाद SRH का स्‍कोर 63/2..वॉर्नर 23 और विलियसमन 8. अभी तक के खेल पर CSK हावी रही है.
Oct 02, 2020 20:18 (IST)
CSK vs SRH: वॉर्नर का 4..
8.2 ओवर..लेग स्पिनर पीयूष चावला को वॉर्नर का रिवर्स स्‍वीप से 4..नौ ओवर में SRH का स्‍कोर 60/2. वॉर्नर 21 और विलियमसन 7.
Oct 02, 2020 20:12 (IST)
विलियमसन ने चौके से खोला खाता
7.3 ओवर..विलियमयन का एक्‍स्‍ट्रा कवर से चौका, सनराइजर्स के 50 रन पूरे. 8 ओवर में स्‍कोर 52/2. वॉर्नर 15 और विलियसमन 5 रन पर.
Oct 02, 2020 20:09 (IST)
मनीष पांडे कै. कुरेन बो. शारदुल 29
7.1 ओवर...मनीष पांडे (29 रन, 21 गेंद, पांच चौके) बने शारदुल के शिकार, कैच सैम कुरेन ने मिड ऑफ पर पकड़ा. नए बल्‍लेबाज विलियमसन.
Oct 02, 2020 20:05 (IST)
सातवां ओवर, ड्वेन ब्रावो पहली बार आक्रमण पर...पांच रन आए.. स्‍कोर 47/1
Oct 02, 2020 20:00 (IST)
डेविड वॉर्नर का 4..
ओवर नंबर 6, नए गेंदबाज शारदुल ठाकुर...चौथी गेंद पर वॉर्नर का 4..उनकी यह पहली बाउंड्री,  पावरप्‍ले (छह ओवर) में स्‍कोर 42/1. पांडे 27, वॉर्नर 13 पर.
Oct 02, 2020 19:55 (IST)
CSK vs SRH: पांडे के सहारे बढ़ रहा SRH का स्‍कोर..
4.2 ओवर...गेंदबाज चाहर...मनीष पांडे का लांग ऑन पर से चौका..पांच ओवर में 33/1. मनीष पांडे 25 और वॉर्नर 6 रन
Oct 02, 2020 19:50 (IST)
CSK vs SRH: चौके लगाकर स्‍कोर बढ़ा रहे मनीष पांडे
3.2 ओवर, पांडे का लांग ऑन से 4...यह उनका चौथा चौका..गेंदबाज सैम कुरेन..चार ओवर 27/1
Oct 02, 2020 19:46 (IST)
CSK vs SRH Live: मनीष पांडे का 4
2.1 ओवर, दीपक चाहर की पहली गेंद पर पांडे का मिडऑफ पर से 4...स्‍कोर तीन ओवर में 18/1. वॉर्नर 3 और मनीष पांडे 14 पर
Oct 02, 2020 19:41 (IST)
CSK vs SRH Live: मनीष पांडे ने जड़ द‍िया चौका
1.3 ओवर, सैम कुरेन को लांग ऑफ पर पांडेजी का 4..दो ओवर में 12/1
Oct 02, 2020 19:39 (IST)
मनीष पांडे का जोखिम भरा 4...
पांचवी गेंद, नए बल्‍लेबाज मनीष पांडे, एज लेकर स्लिप से गया 4. एक ओवर के बाद 6/1
Oct 02, 2020 19:37 (IST)
पहले ही ओवर में राहुल चाहर को सफलता
ओवर नंबर एक..चौथी गेंद, राहुल चाहर की शानदार इनस्विंगर पर जॉनी बेयरस्‍टॉ (0) बोल्‍ड, हैदराबाद की खराब शुरुआत. एक रन के स्‍कोर पर गिरा पहला विकेट. 
Oct 02, 2020 19:32 (IST)
सनराइजर्स की बैटिंग शुरू
सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू हुई, वॉर्नर और बेयरस्‍टॉ क्रीज पर. CSK के लिए पहला ओवर कर रहे राहुल चाहर
Oct 02, 2020 19:12 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
SRH: डेविड वॉर्नर (कप्‍तान), जॉनी बेयरस्‍टॉ, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्‍दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद और टी. नटराजन
CSK: शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्‍लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्‍तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शारदुल ठाकुर, पीयूष चावला, और दीपक चाहर.
Oct 02, 2020 19:07 (IST)
CSK में तीन चेंज, रायुडू प्‍लेइंग इलेवन में शामिल
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. विजय, रितुराज और हेजलवुड की जगह अंबाटी रायुडु, शारदुल और ड्वेन ब्रावो को प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिली है. सनराइजर्स ने अपने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

Oct 02, 2020 19:05 (IST)
SRH ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगी
सनराइजर्स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और बिना किसी देर के पहले बैटिंग का फैसला किया. दुबई में अब तक हुए छहों मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.

Oct 02, 2020 18:47 (IST)
दुबई में पहले बैटिंग करने वाली टीम की 'चांदी'
दुबई में अब तक टूर्नामेंट के छह मैच हुए हैं और मजे की बात यह है कि इन सभी में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, इसमें से दो मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गए लेकिन जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम की ही हुई.
Oct 02, 2020 18:07 (IST)
तो क्‍या है आपका अनुमान...आज के मैच में कौन सी टीम जीतेगी धोनी की या वॉर्नर की...
Oct 02, 2020 18:06 (IST)
Oct 02, 2020 17:59 (IST)
क्‍या रायुडू सीएसके के संकटमोचक साबित होंगे!
चेन्‍नई ने इस सीजन में जिस मैच में जीत हासिल की थी, उसमें रायुडू ने जबर्दस्‍त बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. चोट से उबरने के बाद रायुडू का इस मैच में खेलना लगभग तय है, ऐसे में चेन्‍नई को काफी उम्‍मीदें होंगी. सीएसके के लिए खेलते हुए 1000 रन के आंकड़े से रायुडू 45 रन दूर हैं, क्‍या वे इस मैच में ही ऐसा कर लेंगे? विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में 100 कैचों के रिकॉर्ड से एमएस धोनी दो कैच दूर हैं.
Oct 02, 2020 17:54 (IST)
पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से CSK का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 10 बार चेन्‍नई की टीम ने जीत हासिल की है. तीन मैचों में हैदराबाद जीता है.