डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज के बारे में जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान

दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज.

डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज के बारे में जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

खास बातें

  • डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज के समर्थन में आए बुमराह
  • बुमराह ने कहा कि वह आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बहुत महंगे रहे थे सिराज
राजकोट:

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए पदार्पण कर रहे साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपनी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. तेईस वर्षीय सिराज को पारी का दूसरा ओवर फेंकने का मौका दिया गया. उन्होंने चार ओवर में 53 रन देकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट हासिल किया. बुमराह ने कहा, ‘यह ठीक है, यह उसका पहला मैच था. मुश्किल विकेट पर गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं होता. वह नयी टीम में आया है इसलिए गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाने में समय लगता है.’ 

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: उस एक रात और एक मैच ने बदल दी विराट कोहली की जिंदगी...

न्यूजीलैंड के दूसरे मैच में 40 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर कराने के बाद बुमराह ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक गेंदबाज के रूप में जब आपको निशाना बनाया जाता है तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसलिए मुझे लगता है कि इस अनुभव के बाद वह अगले मैच में बेहतर गेंदबाज बनेगा.’ बुमराह ने मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान सिराज से बात करते हुए भी देखा गया. न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो के नाबाद 109 रन की बदौलत दो विकेट पर 196 रन बनाए.

VIDEO: टीम इंडिया में मध्यक्रम के लिए कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं प्रयोग?
बुमराह ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह रहा था कि एक गेंदबाज के रूप में जब आपके खिलाफ रन बनते हैं तो आप सीखते हैं. एक गेंदबाज के रूप में इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है और एक नये लड़के के लिए इस तरह के विरोधी के खिलाफ खेलना कड़ा है.’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com