विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 02, 2020

NZ vs IND: क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट में भी टीम इंड‍िया चारों खाने च‍ित, सीरीज में हुआ सफाया..

न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाजों टाम ब्लंडेल (55) और टाम लैथम (52) ने अर्धशतक जड़े. मैच में जीत के लिए कीवी टीम को सिर्फ 132 रन चाहिए थे जो उसने टी सेशन के पहले ही 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर बना लिए. रॉस टेलर और हेनरी न‍िकोल्‍स 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे. यह भारत की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है.

Read Time: 3 mins
NZ vs IND: क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट में भी टीम इंड‍िया चारों खाने च‍ित, सीरीज में हुआ सफाया..
NZ vs IND: व‍िराट कोहली की टीम का टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद न‍िराशाजनक रहा
क्राइस्‍टचर्च:

New Zealand vs India, 2nd Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन सोमवार को यहां भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ल‍िया. भारत के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाजों टाम ब्लंडेल (55) और टाम लैथम (52) ने अर्धशतक जड़े. मैच में जीत के लिए कीवी टीम को सिर्फ 132 रन चाहिए थे जो उसने टी सेशन के पहले ही 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर बना लिए. रॉस टेलर और हेनरी न‍िकोल्‍स 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे. यह भारत की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है. मैच की पहली पारी में पांच व‍िकेट लेने वाले कीवी तेज गेंदबाज काइले जैम‍िसन (Kyle Jamieson) मैन ऑफ द मैच रहे. न्‍यूजीलैंड के ही ट‍िम साउदी मैन ऑफ द सीरीज रहे.

टीम इंड‍िया के 'फ्लॉप शो' पर वॉन का तंज, 'उन्‍हें तब तक महान टीम नहीं माना जा सकता...'

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल ने 113 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. दूसरी ओर, टॉम लाथम ने 74 गेंदों पर 52 रन की पारी में 10 चौकों लगाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया. इससे पहले, मैच के तीसरे द‍िन आज व‍िराट कोहली की भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रनों पर स‍िमट गई. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और फ‍िर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर आउट कर सात रनों की बढ़त हास‍िल की थी. मैच की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्‍लेबाजों का न‍िराशाजनक प्रदर्शन रहा और दूसरे द‍िन स्‍टंप्‍स तक ही टीम ने छह व‍िकेट गंवा द‍िए थे.

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर आउट हो गई. भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. कोलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेगनर के हिस्से एक-एक विकेट आया.

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs IRE T20 WC 2024: सिद्धू ने बताया आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में ये समीकरण होगा टीम इंडिया के लिए 'X' फैक्टर
NZ vs IND: क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट में भी टीम इंड‍िया चारों खाने च‍ित, सीरीज में हुआ सफाया..
Rinku Singh Big Statement on T20 World Cup 2024 said i will lift up the t20 wc trophy after KKR Win IPL 2024
Next Article
Rinku Singh: "आप लोग देखना मैं...", IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद रिंकू सिंह का टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;