NZ vs IND: हरभजन बोले, पृथ्‍वी शॉ की जगह शुभमन ग‍िल को म‍िले पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग XI में जगह, बताया यह कारण..

Harbhajan Singh: हरभजन सिंह का मानना है कि भारत 'ए' के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill)टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं और उन्‍हें मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत का मौका म‍िलना चाहिए.

NZ vs IND: हरभजन बोले, पृथ्‍वी शॉ की जगह शुभमन ग‍िल को म‍िले पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग XI में जगह, बताया यह कारण..

Shubman Gill ने हाल में न्‍यूजीलैंड ए टीम के ख‍िलाफ बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन क‍िया है

खास बातें

  • कहा-र‍िजर्व प्‍लेयर के रूप में लंबे समय से टीम में हैं ग‍िल
  • शुभमन ने हाल में न्‍यूजीलैंड ए के ख‍िलाफ क‍िया है शानदार प्रदर्शन
  • रोह‍ित के चोट‍िल होने से ओपनर के चयन को लेकर हैं दुव‍िधा
हैमिल्टन:

New Zealand vs India: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खत्‍म होने के बाद अब बारी दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की है. पांच टी20 मैचों की सीरीज में जहां व‍िराट कोहली की टीम ने क्‍लीन स्‍वीप क‍िया, वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम ने 3-0 से जीत हास‍िल करके मामला बराबर कर द‍िया. दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट (New Zealand vs India, 1st Test) 21 फरवरी से वेल‍िंगटन में खेला जाएगा. रोह‍ित शर्मा के चोट‍िल होने के कारण भारतीय टीम के सामने ओपनर चुनने को लेकर असमंजस की स्‍थ‍ित‍ि है. भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि भारत 'ए' के लिये हाल ही में बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं और उन्‍होंने मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत का मौका म‍िलना चाहिए.

U19 World Cup: बांग्‍लादेश को चैंप‍ियन बनाने में भारत के इस क्र‍िकेटर का भी रहा खास योगदान..

 शुभमन ने पहले 'ए' टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. अपनी स्‍प‍िन गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई यादगार जीतें द‍िलाने वाले हरभजन ने कहा,‘शुभमन को मौका मिलना चाहिये क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से हैं.' रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के नहीं चुने जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है. अग्रवाल हालांकि 'ए' टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे. हरभजन ने कहा ,‘मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. वह खेल को बखूबी समझता है. तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता .ऐसा नहीं होता.'


भज्‍जी (Harbhajan Singh) ने कहा,‘उसने (मयंक अग्रवाल ने) हर समय रन बनाए हैं. मेरा मानना है कि मयंक और शुभमन को पहला टेस्ट खेलना चाहिए.' भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिए. उन्होंने कहा,‘मैं मानता हूं कि शुभमन शानदार फार्म में है लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था.' उन्होंने कहा,‘पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने का हकदार है.शुभमान को इंतजार करना होगा.'

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)