दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाने वाले वनडे सीरीज के लिए अनदेखा किए गए और पिछले काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिल्ली के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपने चिरपरिचित अंदाज में 'बम' फोड़ा. ऋषभ ने ऐसी मार हिमाचल के गेंदबाजों को लगाई कि मैच करीब-करीब आधे ही ओवरों में खत्म हो गया. और दिल्ली ने 11.4 ओवरों में ही जीत का 145 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. नाबाद 116 रन बनाने के साथ ही ऋषभ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने खाते में जमा कर लिया.
.@RishabPant777 (100 off 32 balls) slams fastest T20 century by an Indian in @paytm#ZonalT20#DELvHPpic.twitter.com/c5fr9spy4c
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 14, 2018
यह भी पढ़ें : क्या 2019 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे महेंद्र सिंह धोनी? यह खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
ऋषभ पंत ने सिर्फ 38 गेंदों पर ही बिना आउट हुए 116 रन बनाए. और उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 11.4 ओवरों में ही मैच अपनी झोली में डालते हुए मैच में हिमाचल को पूरे दस विकेट से रौंद दिया.
VIDEO : साल 2016 में एनडीटीवी से बातचीत के दौरान ईशांत किशन और ऋषभ पंत
ऋषभ के इस नाबाद शतक में सबसे बड़ा धमाका उनके चौकों से ज्यादा छक्कों का होना रहा. जहां उन्होंने 8 चौके जड़े, तो वहीं उन्होंने 12 छक्के अपनी झोली में डाले. एक ऐसी मार, जो लंबे समय तक हिमाचल के खिलाड़ियों को याद रहेगी. इस पारी के साथ ही ऋषभ घरेलू टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ऋषभ ने सिर्फ 32 गेंदों में ही इस कारनामे को अंजाम दे डाला.
Advertisement
Advertisement