रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का पूरा शेड्यूल, फिर से दिखेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी..पूरी डिटेल्स

Road Safety World Series 2020-21 का आगाज फिर से 5 मार्च से होने वाली है. पिछले साल ही इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया था लेकिन दुनिया में आए कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का पूरा शेड्यूल, फिर से दिखेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी..पूरी डिटेल्स

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शेड्यूल 2021

Road Safety World Series 2020-21 का आगाज फिर से 5 मार्च से होने वाली है. पिछले साल ही इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया था लेकिन दुनिया में आए कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इस बार टूर्नामेंट वहीं से शुरू होगा जहां पर पिछले साल खत्म हुआ था. अबतक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार 6 टीमें शामिल हैं जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के महान पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं.

टर्निंग पिच पर बल्लेबाज कैसे करें बल्लेबाजी, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दी दिलचस्प सलाह

भारत की ओर से इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी महान सचिन तेंदुलकर करने वाले हैं. इंडियन ले़जेंड्स टीम में सचिन तेंदुलकर, सहवाग, मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी खेलेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड ले़जेंड्स की कप्तानी केविन पीटरसन करेंगे. 5 मार्च को इस टूर्नामेंट का पहला मैच  इंडियन लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच रायपुर के शहीद नारायण सिंह इंटेरऩेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट से सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने वाले हैं. 


मैच का शेड्यूल और मैच का समय

5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

17 मार्च पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से

19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल - शाम 7 बजे से

21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से

इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर, सहवाग, युवराज, जहीर, कैफ, इरफान, नोएल डेविड, मुनाफ, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

जोंटी रोड्स, एंटनी, बोजे, मोर्न वेन विक, गार्नेट क्रगर, रोजर टेलीमाचस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबल, लुट्स बोसमैन, लिलोड नॉरिस जोन्स, ज़ैंडर डी ब्रुइन और मोंडे ज़ोंडेकी

इंग्लैंड लीजेंड्स

केविन पीटरसन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, साजिद महमूद, फिल मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, जेम्स ट्रिडवेल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल

बांग्लादेश लीजेंड्स

अब्दुर रज्जाक, खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, रजीन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान और मामून उर रशीद

वेस्टइंडीज लीजेंड्स

ब्रायन लारा, पेड्रो कॉलिन्स, नरसिंह देओनारिन, टीनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, सुलेमान बेन्ने, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, विलियम पर्किंस, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन और महेंद्र नागामुटू

श्रीलंका लीजेंड्स

जयसूर्या, थरंगा, दिलशान, कुलसेकरा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, दम्मिका प्रसाद, हेराथ, कपुगेदरा, दुलांजना जिजेसिंघे, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवेज़ महरुफ़ मंजुला प्रसाद मलाडला मलाड

PSL: शाहिद अफरीदी का कैप पकड़ने से अंपायर ने किया इंकार, क्रिकेटर बोले- डियर आईसीसी क्या आप बता सकते हैं.

लाइव टेलीकास्ट (Live telecast)

मैच शाम 7 बजे IST से शुरू होंगे और कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex) और कलर्स रिशते चैनलों (Colors Rishtey) पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जबकि ऑनलाइन मैच का लुत्फ फैन्स वूट ऐप और जियो टीवी (Voot app and Jio TV) पर उठा सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.