वनडे में जब रोहित, वीरू और सचिन ने बनाए दोहरे शतक तब टीम इंडिया से जुड़ा यह खास संयोग!

वनडे मैचों में टीम इंडिया के तीन बल्‍लेबाज रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम पर दोहरे शतक दर्ज हैं.

वनडे में जब रोहित, वीरू और सचिन ने बनाए दोहरे शतक तब टीम इंडिया से जुड़ा यह खास संयोग!

रोहित शर्मा ने मोहाली वनडे में नाबाद 208 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टीम इंडिया ने ऐसे तीन मैचों में 153 रन से जीत दर्ज की
  • रोहित की 209 की पारी वाला मैच ही रहा इसमें अपवाद
  • वनडे में पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाया था

वनडे मैचों में टीम इंडिया के तीन बल्‍लेबाज रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम पर दोहरे शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा तो वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नाबाद 208 रनों की बेहतरीन पारी रही. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 392 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने में सफल रही  टीम इंडिया के इन तीन बल्‍लेबाजों के दोहरे शतक के साथ एक अजीब सा संयोग जुड़ा हुआ है. जब इन बल्‍लेबाजों ने शॉर्टर फॉर्मेट में दोहरे शतक वाली पारियां खेलीं तो टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. एक और खास बात यह है कि रोहित ने जिस मैच में 264, वीरेंद्र सहवाग ने 219 और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन पारी खेली, इन तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने 153 रन....जी हां 153 रन के अंतर से विपक्षी टीम पर जीत दर्ज की.

इस मामले में रोहित शर्मा की ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 209 रन की पारी और श्रीलंका के खिलाफ आज की नाबाद 208 रन की पारी को ही अपवाद माना जा सकता है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 57 रन से जीत दर्ज की थी जबकि मोहाली के आज के मैच में टीम इंडिया 141 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही.  इन भारतीय बल्‍लेबाजों के खास संयोग वाले तीन दोहरे शतक पर डालते हैं नजर...

रोहित शर्मा के 264 रन (विरुद्ध श्रीलंका नवंबर 2014 )
13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में रोहित ने 264 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर डाला था. अपने पसंदीदा ईडन गार्डंस पर रोहित ने अपनी 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्‍के लगाए थे. कहने का तात्‍पर्य यह कि अपने 264 में से 186 रन मुंबई के इस बल्‍लेबाज ने चौकों और छक्‍कों के जरिये भी बना डाले थे. इस मैच में पारी की आखिरी गेंद (49.6) पर वे नुवान कुलसेकरा का शिकार बने थे. रोहित की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे. इस दौरान भारतीय पारी में रोहित के अलावा विराट कोहली के 66 और अजिंक्‍य रहाणे के 28 रन की उल्‍लेखनीय रहे थे. भारतीय टीम के विशाल स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका टीम  43.1ओवर में 251 रन बनाकर आउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार गई थी.

वीरेंद्र सहवाग के 209 रन  (विरुद्ध वेस्‍टइंडीज दिसंबर 2011)
8 दिसंबर 2011 को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे. वीरू ने अपनी 219 रन की पारी में 149 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और सात छक्‍के (142 रन) जमाए थे. सहवाग के दोहरे शतक के अलावा भारत के लिए गौतम गंभीर ने 67, सुरेश रैना ने 55 और रोहित शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया था. जवाब में डी. रामदीन के 96 रनों के बावजूद इंडीज टीम 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर आउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार गई थी.

सचिन तेंदुलकर के 200* (विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, फरवरी 2010)  
24 फरवरी 2010 को ग्‍वालियर के कैप्‍टन रूपसिंह स्‍टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे. सचिन ने अपनी नाबाद 200 रन की पारी में 147 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और तीन छक्‍के (118 रन) लगाए थे. सचिन के अलावा इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 79 और कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 68 रन बनाए थे. जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरुआती झटकों के बाद संभल नहीं पाई थी और ; 42.5 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गई थी.

वीडियो: गावस्‍कर ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की सराहना की
रोहित शर्मा के एक और दोहरे शतक में जीत का अंतर था 57 रन
वैसे दो नवंबर 2013 को बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में हुआ यह मैच टीम इंडिया के लिहाज से इस मायने में अपवाद रहा कि इसमें जीत का अंतर 153 रन के बजाय 57रन रहा था.मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 383 रन बनाए थे. मैच में रोहित ने चौकों से अधिक छक्‍के लगाए थे. उनकी आकर्षक पारी में 12 चौके और 16 छक्‍के शामिल थे. मैच में शिखर धवन ने 60 और कप्‍तान धोनी ने 62 रन का योगदान दिया था. भारत के विशाल स्‍कोर का पीछा करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया  45.1 ओवर में  326 रन बनाकर ढेर हो गई थी. मेहमान टीम के लिए जेम्‍स फॉकनर ने 11 चौकों व छह छक्कों की मदद से 116 रन बनाए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com