RR vs SRH: क्या जीत का सिलसिला बरकरार रख पाएगा राजस्थान, पिच व 'सबसे बड़े मुकाबले' सहित तमाम बातें जान लें

RR vs SRH: हैदराबाद के लिए केन विलियम्स की फिटनेस थोड़ी चिंता का विषय है, लेकिन मोहम्मद नबी विकल्प के रूप में तैयार हैं. वैसे दोनों टीमों की पिछले हुई मुलाकात में राजस्थान ने हार को अपनी जीत में तब्दील कर दिया था.

RR vs SRH: क्या जीत का सिलसिला  बरकरार रख पाएगा राजस्थान, पिच व 'सबसे बड़े मुकाबले' सहित तमाम बातें जान लें

RR vs SRH: बटलर की फॉर्म राजस्थान के लिए अच्छी खबर है

दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मुकाबले में अब से कुछ ही घंटे बाद राजस्थान और हैदराबाद आमने-सामने होंगे. पिछले मुकाबले में चेन्नई को हराने के बाद राजस्थान का हौसला बुलंद है, तो वहीं जोस बटलर भी फॉर्म में लौट चुके हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या उसका मिड्ल ऑर्डर सही संयोजन में है. आज यह देखने वाली बात होगी कि बटलर और स्टोक्स के क्रम की अदला-बदला होती है या नहीं. और सवाल यह भी है कि आज संजू सैमसन का लंबा सूखा खत्म होगा या नहीं. चलिए मैच से जुड़े तमाम तत्वों सहित सबसे बड़े मुकाबले के बारे में जान लीजिए: 


पिच रिपोर्ट

शुरुआत से ही दुबई की पिच थोड़ी धीमी रही है. पिछले दोनों मैच उन टीमों ने जीते, जिन्होंने बाद में बैटिंग की. और इन मैचों में औसत स्कोर 165 का रहा है. 


मौसम का हाल 

हमेशा की तरह ही मौसम साफ रहने जा रहा है. और आज के मैच में बारिश की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है

यह भी पढ़ें: पिता चलाते थे ऑटो, अब IPL में रचा इतिहास, Shah Rukh Khan की टीम की ऐसे निकाली हवा

 
मैदान के आंकड़े 

कुल मैच: 61

पहले बैटिंग वाले की जीत: 34 (55 %)

पहले गेंदबाजी करने वाले की जीत: 26 (42 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 144

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 122

सर्वाधिक स्कोर: 211/3

न्यूनतम स्कोर: 71/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 183/5

न्यूनतम बचाव: 134/7


विकेटों का बंटवारा: 

पेसरों ने चटकाए: 60.53 %

स्पिनरों ने चटकाए: 39.47

यह भी पढ़ें:  एक्टर शाहिद कपूर के कवर ड्राइव को देखकर सुरेश रैना, बोले- सुपर...देखें Video


पिछले 5 मैचों के टॉप स्कोर: 

हैदराबाद: वॉर्नर: 216, औसत: 43.2

राजस्थान: बटलर: 135, औसत: 36.25

पिछले 5 मैचों के टॉप विकेट टेकर: 

राजस्थान: आर्चर: 8, औसत: 15.75

हैदराबाद:  राशिद: 7, औसत: 16.86

सबसे बड़ा मुकाबला: 

बटलर vs राशिद 

गेंद खेलीं बटलर ने: 10

आउट हुए: 4 बार

रन बनाए: 4

बैटिंग स्ट्रा. रेट: 40.00

बॉलिंग स्ट्रा.: 2.50
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.