
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिए कप्तान क्विंटन डिकॉक के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और जूनियर डाला की वापसी हुई है. रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पहले चोटिल हो गये थे जबकि डाला मार्च 2019 के बाद पहली बार टीम में शामिल किये गये हैं. तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की इस श्रृंखला के लिए टीम में पहली बार तेज गेंदबाज ग्लेंटन स्टुअरमैन को भी शामिल किया गया है जबकि अनुभवी डेल स्टेन को मौका नहीं मिला है. वहीं, फैंस का एक बड़ा तबका आईपीएल (IPL 2020) में बेहतर कर रहे एबीडि विलियर्स को टीम में जगह नहीं दिए जाने से हैरान है. इलिमिनेटर राउंड में एबी ने बेहतरीन 56 रन बनाकर दिखाया कि उनका स्तर क्या है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गी. बता दें कि श्रृंखला की शुरूआत 27 नवंबर को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी. बाकी के दो मुकाबले 29 नवंबर और एक दिसंबर को खेले जाएंगे. एकदिवसीय श्रृंखला के मैच चार, छह और नौ दिसंबर को खेले जाएंगे. कोविड-19 के कारण इसे जैव सुरक्षित माहौल मे खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा, फ्री हिट पर रन आउट हुआ बल्लेबाज..देखें Video
इस साल मार्च में ऑस्टेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका की यह पहली श्रृंखला है.. टीम इसके बाद भारत दौरे पर आयी थी लेकिन पहला मैच बारिश की भेट चढ़ने के बाद श्रृंखला को रद्द कर दिया गया था. स्टेन को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी वाली और भारत दौरे पर आयी टीम के सभी खिलाड़ियों का इंग्लैंड श्रृंखला के लिए चयन हुआ है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘टीम के लिए यह अहम सत्र है क्योंकि अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप है.' उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि खासकर टी20 श्रृंखला रोमांचक होगा.' टीम में फैफ डु प्लेसी और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.
ANNOUNCEMENT
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) November 6, 2020
Here they are! Our 24-man Proteas squad for the upcoming white-ball tour against England on home soil.
Full squad #SAvENG #SeeUsOnThePitch pic.twitter.com/wzoF0vszJv
यह भी पढ़ें: आईपीएल में एरोन फिंच का रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने
दक्षिण अफ्रीका मीडिया और प्रशंसकों के बीच 24 सदस्यीय टीम में एबी को जगह न दिए जाने पर चर्चा हो रही है. यह सही है कि एबी शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में 2023 में होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप में एबी फिट होते नहीं दिख रहे. इसके बावजूद वह अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बहुत ही शानदार दावेदार हैं. टीम इस प्रकार है:
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, फैफ डु प्लेसी, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानमैन मालन, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्जे, एंडिले पेहलुख्वायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुथो सिपामला, जॉन-जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टुअरमैन, पाइट वैन बिलजोन, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं