विराट कोहली
कहा जा सकता है कि 'रिकॉर्डमैन' बन चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली की इन दिनों पांचों उगंलियां घी और सिर पूरी तरह से कड़ाही में है! श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में कई रिकॉर्डों को डुबोने वाले विराट के लिए गुरुवार का दिन बड़ी खबर लेकर आया और कोहली ने अब अब एक और विराट कारनामा कर डाला है. कोहली ने अपने इस विराट कारनामे से एक नहीं बल्कि चार-चार दिग्गजों को एक ही बार में पटक डाला !
An average of 152.50, with three centuries including two doubles - @imVkohli is the Player of the Series! #INDvSLpic.twitter.com/m31G7ylpII
— ICC (@ICC) December 6, 2017
[@Paytm MAN OF THE SERIES] @imVkohli:
— Virat Gang - VK18FC (@ViratGang) December 6, 2017
Match - 3
Innings - 5
Runs - 610
Average - 152.50
Best - 243 (287)
(Pic Courtesy: @BCCI) #INDvSL#KingKohli#VGVK18FCpic.twitter.com/tgQf5k0m8S
विराट ने चल रहे इस 'द्वंद्व' में अपने कारनामे से एक साथ पटका है डेविड वॉर्नर, चेतेश्वर पुजारा, केन विलियम्स और जे रूट को. ये चारों ही बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विराट से आगे चल रहे थे. चंद दिन पहले ही विराट ने अपना सफर रैंकिंग में बतौर नंबर छह बल्लेबाज शुरू किया था. लेकिन अब तीन टेस्ट में निकाले गए 152.50 के औसत के बाद कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बाद नंबर दो पायदान पर आ गए हैं.
VIDEO: जानिए क्या महत्वपूर्ण बात कही अजय रात्रा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में
विराट अब 893 प्वाइंट्स के साथ दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज हैं स्मिथ और उनके बीच अभी भी 45 अंकों का फासला है, जिनके 938 अंक हैं. लेकिन जिस रफ्तार से कोहली का बल्ला आग उगल रहा है, तो कोई बड़ी बात नहीं कि जल्द ही कोहली स्टीव स्मिथ को भी गद्दी से उतारकर नंबर एक पायदा कब्जा लें.
Advertisement
Advertisement