
7 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया बनी थी दूसरी बार वर्ल्ड कप चैम्पियन.
नई दिल्ली:
आज से ठीक 7 साल पहले 2 अप्रैल 2011 को टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. उस मैच को भारत शायद ही कभी भूल पाए. खासकर वो छक्का जो धोनी ने आखिरी बॉल में मारा था. नुवान कुलसेकरा की गेंद पर धोनी ने अपने बल्ले को ऐसा घुमाया कि 28 साल बाद वर्ल्ड कप भारत की झोली में आ गया. इससे पहले भारत ने 25 जून 1983 को पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.
IND vs NZ: मुंबई वनडे के पहले MS धोनी ने यूं दिलाई वर्ल्डकप 2011 के उस ऐतिहासिक लम्हे की याद
धोनी ने जिस तरह छक्का जड़ा वो वाकई काबिले तारीफ था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीता फिर 2011 वर्ल्ड कप भी जिता दिया. धोनी ने बता दिया कि वो किसी भी परिस्थिती में टीम इंडिया को जिता सकते हैं. आइए देखते हैं धोनी का वो यादगार छक्का...
आखिर रणतुंगा ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को क्यो बताया फिक्स, जानें कारण....
ऐसा हुआ था मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 274 रन बनाए. महिला जयवर्धने ने शानदार 103 रन की पारी खेली थी. वहीं कप्तान कुमारा संगाकारा ने 48 रन बनाए. जहीर और युवराज ने 2-2 विकेट लिए थे, श्रीसंत ने 1 विकेट लिया. 275 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही.
सचिन तेंदुलकर को है अफसोस, काश! 14 साल पहले वर्ल्ड कप फाइनल के समय भी ऐसा ही होता, तो...

सहवाग और सचिन के रूप में दो विकेट लिए जा चुके थे. लेकिन गौतम गंभीर ने 97 रन की पारी खेली. जिसके बाद आखिर में जिताने का काम किया धोनी ने उन्होंने शानदार 91 रन की पारी खेली. 10 बॉल रहते ही टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया और साथ ही उन्होंने सचिन के सपने को (टीम इंडिया को फिर चैम्पियन) भी पूरा कर दिया. जीत के बाद इंडियन फैन्स ने खूब जश्न मनाया था. ऐसा लग रहा था जैसे दीवाली हो.
गौतम गंभीर ने ताजा की 'वर्ल्ड कप 2011' के फाइनल मैच की यादें, कहा- उस वक्त मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था

धोनी ने बनाया था ये खास रिकॉर्ड
एमएस धोनी ने जो छक्का जड़ा उसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया था. ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी ने आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर वर्ल्ड कप फाइनल जिताया हो. ऐसा करके धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए. अब तक उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.
IND vs NZ: मुंबई वनडे के पहले MS धोनी ने यूं दिलाई वर्ल्डकप 2011 के उस ऐतिहासिक लम्हे की याद

धोनी ने जिस तरह छक्का जड़ा वो वाकई काबिले तारीफ था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीता फिर 2011 वर्ल्ड कप भी जिता दिया. धोनी ने बता दिया कि वो किसी भी परिस्थिती में टीम इंडिया को जिता सकते हैं. आइए देखते हैं धोनी का वो यादगार छक्का...
आखिर रणतुंगा ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को क्यो बताया फिक्स, जानें कारण....
#ThisDayThatYear - In 2011, “Dhoni finishes off in style. India lift the World Cup after 28 years” - in @RaviShastriOfc's immortal voice pic.twitter.com/Q61sLx10VA
— BCCI (@BCCI) April 2, 2017
ऐसा हुआ था मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 274 रन बनाए. महिला जयवर्धने ने शानदार 103 रन की पारी खेली थी. वहीं कप्तान कुमारा संगाकारा ने 48 रन बनाए. जहीर और युवराज ने 2-2 विकेट लिए थे, श्रीसंत ने 1 विकेट लिया. 275 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही.
सचिन तेंदुलकर को है अफसोस, काश! 14 साल पहले वर्ल्ड कप फाइनल के समय भी ऐसा ही होता, तो...

सहवाग और सचिन के रूप में दो विकेट लिए जा चुके थे. लेकिन गौतम गंभीर ने 97 रन की पारी खेली. जिसके बाद आखिर में जिताने का काम किया धोनी ने उन्होंने शानदार 91 रन की पारी खेली. 10 बॉल रहते ही टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया और साथ ही उन्होंने सचिन के सपने को (टीम इंडिया को फिर चैम्पियन) भी पूरा कर दिया. जीत के बाद इंडियन फैन्स ने खूब जश्न मनाया था. ऐसा लग रहा था जैसे दीवाली हो.
गौतम गंभीर ने ताजा की 'वर्ल्ड कप 2011' के फाइनल मैच की यादें, कहा- उस वक्त मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था

धोनी ने बनाया था ये खास रिकॉर्ड
एमएस धोनी ने जो छक्का जड़ा उसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया था. ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी ने आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर वर्ल्ड कप फाइनल जिताया हो. ऐसा करके धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए. अब तक उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं