वसीम जाफर भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट मैच खेल चुके हैं (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के लिए खेल चुके ओपनर वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीफ जाफर ने आज यहां ईरानी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे किए. इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले जाफर छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. विदर्भ की ओर से शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) के खिलाफ मैच में वसीम जाफर 176वां रन पूरा करते ही इस जादुई आंकड़े तक पहुंचे. जाफर का यह 242वां प्रथम श्रेणी मैच है तथा उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं.उनके नाम पर 53 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं.वसीम जाफर ने शेष भारत के खिलाफ इस मैच में दोहरा शतक लगाया. 40 की उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले वाले वे भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं.
Wasim Jaffer now becomes the only fifth Indian batsman in fc cricket to make a 200+ after the age of 40!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 15, 2018
22 years ago in 1996 he was just 18 years when he made a triple century for Mumbai!#IraniCup#ROIvVID
वीडियो: पुजारा बोले, विराट और धोनी में जीत की भूख है कॉमन वसीम जाफर ने अपना पहला टेस्ट फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था. भारत के लिए उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 1922 रन और दो वनडे में 10 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में जाफर ने पांच शतक और 11 अर्धशतक बनाए. इस दौरान 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने अपने दोनों वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2006 में खेले.(इनपुट: एजेंसी)
Advertisement
Advertisement