ऋद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में बनाया शतक, 1 ओवर में जड़े छह छक्के, गजब का स्ट्राइक-रेट!

साहा के ये तेवर बताने के लिए काफी हैं कि वह कुछ दिन शुरू होने वाली आईपीएल में क्या करने जा रहे हैं

ऋद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में बनाया शतक, 1 ओवर में जड़े छह छक्के, गजब का स्ट्राइक-रेट!

ऋद्धिमान साहा की फाइल फोटो

खास बातें

  • ऋद्धिमान ने फोड़ा साहा बम!
  • कोलकाता में फैलाई साहा ने सनसनी
  • क्या यह आईपीएल के लिए ट्रेलर है!
कोलकाता:

आईपीएल-2018 से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने तूफानी अंदाज से सभी को चौंका दिया है. साहा ने मुखर्जी ट्रॉफी टी-20 मुकाबले में धमाकेदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में शतक जड़ा डाला. 33 साल के साहा ने बीएनआर रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ शनिवार को कालीघाट मैदान पर यह कारनामा किया.

विरोधी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 151/7 पर रोकने के बाद मोहन बगान के ओपनर्स साहा और कप्तान शुभमय दास ने करिश्माई साझेदारी कर 7 ओवरों में 154 रन बनाकर मैच जीत लिया. शुभमय 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे. साहा ने 7 वें ओवर में 6 छक्के लगाए और एक गेंद वाइड रहने से इस ओवर में 37 रन बने.

यह भी पढ़ें: इस नाराजगी के चलते विराट कोहली ने रद्द की 34 करोड़ रुपये के फ्लैट की बुकिंग!

ऑफिशियल मैचों में सबसे कम गेंदों में शतक जमाने की बात करें, तो यह सबसे तेज शतक है. टी-20 में ऐसा पहली बार नहीं है, जब साहा ने शतक जमाया हो. उन्होंने आईपीएल-2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 55 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए थे. इसके बावजूद उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. इस बार साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है.

VIDEO: आईपीएल के लिए देखिए कि फिटनेस पर कैसे काम कर रहे हैं साहा
 

साहा 14 छक्कों और 4 चौकों के साथ 20 गेंदों की पारी में 102 रन बनाकर अविजित रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 510.00 रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें