Ganpati Visarjan: घर पर ऐसे करें गणेश विसर्जन

इस साल गणपति बप्पा की विदाई 23 सितंबर को होनी है. इस दिन चारों ओर सिर्फ गणपति की ही प्रमिताएं दिखाई देंगी.

Ganpati Visarjan: घर पर ऐसे करें गणेश विसर्जन

Ganesh Visarjan: गणपति बप्‍पा की प्रतिमा को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित किया जाता है.

नई दिल्ली:

इस साल गणपति बप्पा की विदाई 23 सितंबर को होनी है. इस दिन चारों ओर सिर्फ गणपति की ही प्रमिताएं दिखाई देंगी. भक्त अपने घर पर स्थापित गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए बाहर निकलेंगे. वहीं, कुछ लोग अपने-अपने घरों पर ही गणपति का विसर्जन करेंगे. क्योंकि पिछले कुछ सालों से समुद्र में बढ़े प्रदूषण की वजह से लोगों में ईको-फ्रेंडली गणपति का चलन बढ़ा है. लोग मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर उसे अपने घरों में ही विसर्जित करते हैं. कुछ लोग अनंत चतुर्थी के दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करते हैं तो कई गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते है, जिसे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कहा जाता है. लेकिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति विजर्सन (Ganpati Visarjan) की परंपरा सबसे ज्‍यादा प्रचलित है. 

अगर आप भी अपने घरों में स्थापित गणपति को दूर ले जाकर नहीं बल्कि अपने आस-पास ही विसर्जित करना चाहते हैं तो यहां दिए गए 8 पॉइंट्स को पढ़ें. इन पॉइंट्स को पढ़कर आपको अपने घर पर गणपति विसर्जन की सही विधि मालूम हो जाएगी. 

Anant Chaturdashi: विष्‍णु के अनंत स्‍वरूप की उपासना का दिन है अनंत चतुर्दशी, जानिए पूजा विधि और व्रत कथा​

कैसे करें गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan)?
1. विदा करने से पहले गणेश जी की पवित्र मंत्रों से आरती कर भोग लगाएं. 
2. लकड़ी का एक पटरा लें. उसे गंगाजल या गौमूत्र से पवित्र करे. फिर घर की महिला इस पटरे पर स्‍वास्तिक बनाए. अब इस पटरे पर अक्षत रखने के बाद पीला, गुलाबी या लाल रंग का वस्‍त्र बिछाएं और उसपर गुलाब की पंखुड़‍ियां बिखेरें. 
3. पटरे के हर कोने पर एक-एक सुपारी रखें.
4. अब आपने जिस जगह पर गणपति की स्‍थापना की हैं वहां से उन्‍हें उठाकर इस पटरे पर रखें. 
5.  गणेश जी को विराजमान करने के बाद पटरे पर फल, फूल, वस्‍त्र, दक्षिणा और पांच मोदक रखें. 
6. अब एक छोटी लकड़ी लेकर उसमें चावल, गेहूं और पंच मेवा की पोटली बनाकर बांधें. साथ ही सिक्‍के भी रखें. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यात्रा के दौरान गणपति को किसी तरह की परेशानी न हो. 
7. गणपति का विसर्जन करने से पहले फिर से उनकी आरती करें. आरती के बाद गणपति से प्रार्थना करें और आपकी जो भी मनोकामना उसे पूर्ण करने का अनुरोध करें. साथ ही 10 दिन तक जाने-अनजाने में हुई भूल के लिए क्षमा मांगें. 
8. विजर्सन के समय ध्‍यान रहे कि गणेश प्रतिमा व अन्‍य चीजों को फेंके नहीं, बल्‍कि पूरे मान-सम्‍मान के साथ धीरे-धीरे एक-एक चीज विसर्जित करें.

गणेश चतुर्थी से जुड़ी और भी खबरें

Ganesh Visarjan: जानिए अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, पूजा विध‍ि और महत्‍व

Ganesh Chaturthi 2018: शिवराज चौहान से शिल्पा शेट्टी तक, तस्वीरों में देखिए किसके घर विराजे हैं कौन-से गणपति

Ganpati Visarjan Celebration Live Updates: देश भर में गणपति की धूम, जानिए गणेश विसर्जन की विधि

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com