Ganesh Visarjan: थाईलैंड में स्थित है गणपति की विशाल प्रतिमा, देखिए गणेशोत्सव की तस्वीरें

आज देश भर में Ganpati Visarjan की धूम है. गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा को विसर्जित किया जाता है.

Ganesh Visarjan: थाईलैंड में स्थित है गणपति की विशाल प्रतिमा, देखिए गणेशोत्सव की तस्वीरें

Ganesh Visarjan: गणपति बप्‍पा की प्रतिमा को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित किया जाता है.

नई दिल्ली:

गणेश विसर्जन के दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है. देश भर में गणपति की धूम है. गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन भक्तों के घर विराजमान गणपति आज अपने घर वापस चले जाते हैं. कई लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते है, जिसे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कहा जाता है. आपको बता दें कि गणपति बप्‍पा का जन्मदिन 10 दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और 11वें दिन उन्‍हें विसर्जित किया जाता है. 
 

Ganpati Visarjan Celebration Live Updates:


​​​​​​​​​23 सितम्बर 2018, 6:40 pm: थाईलैंड के सामन रतनाराम मंदिर में गणपति की विशाल प्रतिमा स्थित है.

mjldoj58

​​​​​​​​​23 सितम्बर 2018, 6:15 pm: देखिए मुबंई से गणेशोत्सव की तस्वीरें.
5frdehi8
 
svg9k8g
 
nsfn284


​​​​​​​​​23 सितम्बर 2018, 5:52 pm: गणेशोत्सव की धूम भारत में ही नहीं विदेश में भी देखने को मिली है. ​​​​​​​​​23 सितम्बर 2018, 5:18 pm: ये तस्वीर मुंबई के खेतवाडी में बने गणपति पंडाल की है. यहां गणपति की मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाता. 
 
j42t4gi8
Source: twitter.com/RahulSi29186367

​​​​​​​​23 सितम्बर 2018, 5:08 pm: मुबंई के वरसोवा में बने गणपति पंडाल की तस्वीरें.
 
23 सितम्बर 2018, 4:28 pm:
देखिए रणबीर कपूर का वीडियो. ​​​​23 सितम्बर 2018, 4:10 pm: देखिए Lalbaugcha Raja की विसर्जन यात्रा. 23 सितम्बर 2018, 3:41 pm: गणेश विसर्जन के लिए RK स्टूडियों पहुंचे रणबीर कपूर.
 
57ns3u2
Source- twitter.com/RanbirKapoorFC

 ​​23 सितम्बर 2018, 2:54 pm: मुबंई में गणेश विसर्जन बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.

7okbod6

Ganpati Visarjan: जानिए Anant Chaturdashi के दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, पूजा विध‍ि और महत्‍व

सितम्बर 2018, 2:23 pm: गणपति की पूजा करते हुए अभिनेता संजय दत्त 
​​23 सितम्बर 2018, 1:41 pm: 57 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा विसर्जित कर दी गई है.

​​23 सितम्बर 2018, 1:26 pm: यहां देखिए 57 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा की विसर्जन यात्रा. ​​23 सितम्बर 2018, 1:15 pm:  हैदराबाद के खैरताबाद की गणेश चतुर्थी पूरे देश में प्रसिद्ध है. इस बार यहां 57 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा लगाई गई थी.
 
pq1c4hr
 
​​23 सितम्बर 2018, 12:15 pm: कई लोगों ने अपने घर में ही गणपति विसर्जन किया. यहां पढ़ें कैसे घर पर गणपति 
अनंत चतुर्दशी 2018: भगवान विष्णु की पूजा में अनंत सूत्र का क्या है महत्व, क्यों लगाई जाती है इस सूत्र में 14 गांठें

​​23 सितम्बर 2018, 11:50 am: देखिए Lalbaugcha Raja का गणपति विसर्जन. 23 सितम्बर 2018, 11:26 am: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के वडोदरा में गणपति के दर्शन किए. 23 सितम्बर 2018, 10:59 am: महाराष्ट्र के ठाणे में बेहद खूबसूरत Ganpati पंडाल बनाया गया है.
 
grp8pd4o

23 सितम्बर 2018, 10:35 am: गणेश विसर्जन की विधि:

- विदा करने से पहले गणेश जी को भोग लगाएं. 
- आरती करने के बाद पवित्र मंत्रों से उनका स्‍वास्तिवाचन करें. 
- लकड़ी का एक पटरा लें. उसे गंगाजल या गौमूत्र से पवित्र करें. 
- घर की महिला इस पटरे पर स्‍वास्तिक बनाए. 
- अब इस पटरे पर अक्षत रखने के बाद पीला, गुलाबी या लाल रंग का वस्‍त्र बिछाएं.
- अब वस्‍त्र के ऊपर गुलाब की पंखुड़‍ियां बिखेरें. 
- पटरे के हर कोने पर एक-एक सुपारी रखें.
- अब आपने जिस जगह पर गणपति की स्‍थापना की हैं वहां से उन्‍हें उठाकर इस पटरे पर रखें. 
- गणेश जी को विराजमान करने के बाद पटरे पर फल, फूल, वस्‍त्र, दक्षिणा और पांच मोदक रखें. 
- अब एक छोटी लकड़ी लेकर उसमें चावल, गेहूं और पंच मेवा की पोटली बनाकर बांधें. साथ ही सिक्‍के भी रखें. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यात्रा के दौरान गणपति को किसी तरह की परेशानी न हो. 
- नदी या तालाब में गणपति का विसर्जन करने से पहले फिर से उनकी आरती करें. 

गणपति विसर्जन 2018: आज से 'GM' मतलब 'Ganpati Bappa Morya' और 'GN' मतलब 'Ganeshay Namah', गणपति जी के 10 शानदार मैसेजेस

- आरती के बाद गणपति से प्रार्थना करें और आपकी जो भी मनोकामना उसे पूर्ण करने का अनुरोध करें. साथ ही 10 दिन तक जाने-अनजाने में हुई भूल के लिए क्षमा मांगें. 
- विजर्सन के समय ध्‍यान रहे कि गणेश प्रतिमा व अन्‍य चीजों को फेंके नहीं, बल्‍कि पूरे मान-सम्‍मान के साथ धीरे-धीरे एक-एक चीज विसर्जित करें. 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com