इस वेबसाइट ने बेचा Golden Temple चित्र वाला पायदान, सिख संगठनों ने की हटाने की मांग

ऑनलाइन रिटेल साइट अमेजन कथित तौर पर प्रसिद्ध स्वर्णमंदिर के चित्र युक्त पायदान, कालीन और शौचालय के सामान बेचने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है.

इस वेबसाइट ने बेचा Golden Temple चित्र वाला पायदान, सिख संगठनों ने की हटाने की मांग

स्वर्णमंदिर युक्त पायदान के लिए आलोचनाओं के घेरे में अमेजन

नई दिल्ली:

ऑनलाइन रिटेल साइट अमेजन कथित तौर पर प्रसिद्ध स्वर्णमंदिर के चित्र युक्त पायदान, कालीन और शौचालय के सामान बेचने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है. सिख संगठनों ने ऐसे उत्पादों को शीघ्र हटाने की मांग की है जिससे दुनियाभर में समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. 

अमेरिका में प्रमुख सिख संगठन सिख कोलिशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अमेजन को स्वर्णमंदिर के चित्र युक्त पायदान, कालीन और टॉयलेट सीट बेचने को लेकर सतर्क कर दिया गया है.

ब्रिटिश राजनयिक ने 'गलती' से स्वर्ण मंदिर को लिख दिया 'स्वर्ण मस्जिद', विवाद होने पर माफी मांगी

नागरिक अधिकार संगठन ने कहा कि ऐसे उत्पादों को हटाने के लिए उसने शीघ्र अमेजन से संपर्क किया. 

संगठन ने ट्वीट के जरिए कहा, "स्वर्णमंदिर पायदान नहीं है." संगठन ने कहा कि समुदाय के संपर्क करने पर अमेजन के पोर्टल से कई पेज हटा लिए गए हैं. 

15 हजार किलो सोने से बना है ये मंदिर, रोज़ाना दर्शन करते हैं लाखों भक्त

युनाइटेड सिख ऑपरेशन मैनेजर राजेश सिंह ने कहा, "यह दुखद और अत्यंत निराशाजनक है कि अमेजन ऐसे उत्पाद बेचता है."

इनपुट - आईएएनएस

वीडियो - रोशनी में नहाया स्वर्ण मंदिर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com