अक्षय कुमार और सोनम कपूर को अनिल कपूर से मिली कुछ ऐसे बधाई...

अक्षय कुमार और सोनम कपूर को अनिल कपूर से मिली कुछ ऐसे बधाई...

खास बातें

  • अनिल कपूर ने अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर दी बधाई
  • सोनम के माता-पिता के साथ कथित बॉयफ्रेंड भी पहुंचे पुरस्‍कारों में
  • अक्षय को सोनम को मिला उनका पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार
नई दिल्‍ली:

बुधवार को दिल्‍ली में आयोजित हुए नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार अपने जीवन का पहला नेशनल अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचे. इस मौके पर उनकी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना और उनके बेटे आरव उनके साथ मौजूद नजर आए. वहीं फिल्‍म 'नीरजा' के लिए सोनम कपूर को स्‍पेशल मेंशन से सराहा गया और इस मौके पर उनके पिता अनिल कपूर खड़े होकर तालियां बजाते दिखे. अपने बेटी को मिलते इस पहले राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पर अनिल काफी उत्‍साहित और जोश में नजर आए. अनिल कपूर ने इस मौके पर अक्षय कुमार को भी बधाई दी. अनिल कपूर ने अक्षय कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'बधाई अक्षय कुमार. आपके लिए बहुत खुश हूं. यह आपके मेहनत, हुनर और अनुशासन है, जिसने आपको जीत दिलायी है. शाबाश.'
 


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को इस साल के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्‍मानित किया. प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पुरस्कार का 64वां भाग भारत का 'लघु रूप' दिखाता है और भाषाओं, परंपराओं, धर्मों और संस्कृति की विविधता का उत्सव मनाता है. विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रूपये नकद और एक शाल शामिल है.
 
akshay kumar national film award

दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार पाने वाले के. विश्‍वनाथ के साथ अक्षय कुमार और सोनम कपूर.

akshay kumar national film award

अक्षय कुमार को बधाई देते अनिल कपूर.

akshay kumar national film award

अक्षय कुमार ने पुरस्‍कार लेने के बाद पत्‍नी से कुछ यूं ली बधाई.


इस दौरान हरी साड़ी पहनकर आईं सोनम के साथ उनके अभिनेता पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड और कारोबारी आनंद अहूजा मौजूद थे. आनंद, सोनम कपूर के लिए अनिल कपूर के साथ खड़े होकर तालियां बजाते हुए नजर आए. अनिल कपूर ने अपनी बेटी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'साफ है कि मैं अपने उत्‍साह को रोक नहीं सका. पिता फोटोग्राफर बन गए. बधाई सोनम, तुम पर गर्व है.'
 

इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिये फीचर फिल्म निर्णायक मंडल की अध्यक्षता कर रहे फिल्मकार प्रियदर्शन ने इस मौके पर कहा कि इसने विजेताओं के चयन में 'पूरा न्याय' नहीं किया. फिल्म 'रूस्तम' में भूमिका के लिये अक्षय कुमार को इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने को लेकर प्रियदर्शन की आलोचना हुई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com