सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने शुरुआती तीन दिनों (पहला वीकेंड) में 64.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 22.45 करोड़ रुपये बटोरे. पहले दिन फिल्म की कमाई 21.15 और दूसरे दिन 21.17 करोड़ रही. पहले और दूसरे के मुकाबले तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 1 करोड़ रुपये की उछाल देखने को मिली है. तरण के मुताबिक, आज और कल ईद की वजह से फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
#Tubelight Fri 21.15 cr, Sat 21.17 cr, Sun 22.45 cr. Total: ₹ 64.77 cr. India biz... Eid festivities should boost biz today + tomorrow.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2017
Salman and Eid - opng weekend...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2017
2011: #Bodyguard ₹ 88.75 cr [Wed-Sun]
2012: #ETT ₹ 100.16 cr [Wed-Sun]
2014: #Kick ₹ 83.83 cr [Fri-Sun]
फिल्म को समीक्षकों की बुरी प्रतिक्रिया का जमकर असर पड़ा है, शायद इसी वजह से सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बावजूद फिल्म की कमाई में भरी बढ़ावत देखने को नहीं मिली है. तरण आदर्श के मुताबिक, यह सलमान खान की वीकेंड पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है. 2016 में आई सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को 5 दिन (बुधवार से रविवार) का वीकेंड मिला था, इस दौरान फिल्म ने 105.53 करोड़ की कमाई की थी. 'सुल्तान' के बाद 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' ने वीकेंड पर सौ करोड़ से ज्यादा कमाए थे. लिस्ट में सबसे आखिर पर 'ट्यूबलाइट' है.Salman and Eid - opng weekend...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2017
2015: #BB ₹ 102.60 cr [Fri-Sun]
2016: #Sultan ₹ 105.53 cr [Wed-Sun]
2017: #Tubelight ₹ 64.77 cr [Fri-Sun]
बताते दें, कबीर खान के निर्देशन में बनी 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के अलावा सोहेल खान, चीनी एक्ट्रेस झूझू, चाइल्ड आर्टिस्ट मार्टिन रे ने अहम किरदार निभाया है.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
Advertisement
Advertisement