1999 में आई फिल्म बादशाह में ट्विंकल खन्ना और शाहरुख खान पहली बार साथ पर्दे पर दिखे थे. इस फिल्म का एक गाना बहुत पसंद किया गया था, जिसमें ट्विंकल और शाहरुख के डांस मूव्स और रोमांस ने लोगों का खूब दिल जीता था. ये गाना था 'हम तो दीवाने हुए यार, तेरे दीवाने हुए यार...' एक बार फिर से ये गाना आपकी जुबान पर आ सकता है, जब आप यह वीडियो देखेंगे, जो इंस्टाग्राम पर शाहरुख के फैन ने शेयर किया है.
यह वीडियो इसी गाने के फिल्मांकन के दौरान का है. इस वीडियो में फराह खान शाहरुख और ट्विंकल को गीत के साथ ताल से ताल मिलाकर डांस करना सिखा रही हैं. इस गानें को देखकर तो आप कई बार रोमांटिक हुए होंगे, क्यों न एक नजर देखा जाए कि इस रोमांटिक गीत को फिल्माने में लगी थी कितनी मेहनत-
A post shared by SRK_Signature (@srk_signature) on
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शाहरुख और ट्विंकल पर फिल्माए गए इस गीत को इतना रोमांटिक बनाने में कितनी मेहनत लगी है. यह गाना उस फिल्म का है, जिसने शाहरुख को बॉलीवुड में दिया एक नया नाम - 'बादशाह'. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख और ट्विंकल के रोमांस ने दर्शको को खूब एंटरटेन किया था. यह एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म थी.
A post shared by SRK_Signature (@srk_signature) on
फिल्म के इस गीत में शाहरुख-ट्विंकल डांस करते और रोमांस करते नजर आए हैं. इस गीत को कोरियोग्राफ किया फराह खान ने, जो शाहरुख की अच्छी दोस्त भी हैं.
Advertisement
Advertisement