सोनम कपूर ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर कहा, ' उनसे ज्‍यादा जरूरी चीजें हैं बात करने के लिए...'

सोनम कपूर ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर कहा, ' उनसे ज्‍यादा जरूरी चीजें हैं बात करने के लिए...'

खास बातें

  • 'उनसे ज्‍यादा कहीं जरूरी बातें हैं करने के लिए' : सोनम कपूर
  • राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस पर सनी लियोनी पर की भद्दी टिप्‍पणी
  • दूसरे दिन ट्वीट कर माफी मांगी रामू ने
नई दिल्‍ली:

सोनम कपूर सोशल मीडिया पर तो काफी एक्टिव रहती ही हैं साथ ही हर मौके पर खुलकर अपनी राय भी रखती हैं. हाल ही में सोनम ने राम गोपाल वर्मा के ट्विटर हमलों पर कुछ न प्रतिक्रिया देते हुए भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल महिला दिवस पर डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट किए लेकिन उनमें से एक ट्वीट में उन्‍होंने एक्‍ट्रेस सनी लियोनी की बेइज्‍जती की. रामू के इस ट्वीट के बाद उनकी ट्विटर पर काफी आलोचना हुई. इसी मुद्दे पर जब सोनम से पूछा गया तो उन्‍होंने रामू के ट्वीट और उनसे जुड़ी बात को ही गैरजरूरी ठहरा दिया. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सोनम ने गुरुवार को मुंबई में हुए रॉ मैंगो स्टोर के उद्धघाटन के अवसर पर कहा, 'मैं राम गोपाल वर्मा पर टिप्पणी नहीं कर सकती. हमारे पास बात करने के लिए इससे बेहतर चीजें हैं. मैं इस जवाब के साथ प्रतिष्ठित होना नहीं चाहती.'

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिनेत्री कोंकणा सेन ने कहा कि उन्हें इस ट्वीट की जानकारी ही नहीं है और वह इस टिप्पणी पर किसी की सराहना नहीं कर सकतीं. आईएएनएस के अुनसार कोंकणा ने कहा, 'मैंने यह टिप्पणी नहीं देखी है. लेकिन मैं किसी की अश्लील टिप्पणी की सराहना नहीं करती.'

राम गोपाल वर्मा ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'मैं कामना करता हूं कि दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोन देती हैं.' उनकी इस टिप्पणी की हर तरफ आलोचना और निंदा की जा रही है और यहां तक की गोवा की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने वर्मा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इस आलोचना के बाद रामू ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.

रामू के इस ट्वीट पर सनी लियोनी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट पोस्‍ट किया कि लोगों को बोलते समय ध्‍यान से अपने शब्‍द चुनने चाहिए. बता दें कि सोनम कपूर जल्‍द ही अपनी बहन रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली है. इस फिल्‍म में उनके साथ करीना कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी नजर आएंगी. वहीं राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म 'सरकार 3' जल्‍द ही रिलीज होने वाली है और इसका पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com