गुजरात चुनाव : राहुल गांधी ने पूछा 9वां सवाल, कहा- न की क़र्ज़ की माफ़ी, न दिया फ़सल का सही दाम

गुजरात में 22 सालों का हिसाब मांगते हुए राहुल ने आज 9वां सवाल पूछा है.

गुजरात चुनाव : राहुल गांधी ने पूछा 9वां सवाल, कहा- न की क़र्ज़ की माफ़ी, न दिया फ़सल का सही दाम

गुजरात चुनाव : राहुल गांधी ने पूछा 9वां सवाल (File Pic)

खास बातें

  • ट्विटर पर राहुल गांधी ने नौवां सवाल किया है
  • बोले- न की क़र्ज़ की माफ़ी न दिया फ़सल का सही दाम
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर दिन प्रधानमंत्री से एक सवाल पूछ रहे हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर दिन प्रधानमंत्री से एक सवाल पूछ रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनावसे पहले अपने प्रचार के दौरान मोदी सरकार से लगातार पूछे जा रहे अपने सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक और सवाल दागा है. गुजरात में 22 सालों का हिसाब मांगते हुए राहुल ने आज 9वां सवाल पूछा है. उन्होंने ट्वीट करके यह सवाल पूछा.

CM नीतीश कुमार ने किया दावा, गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP की होगी जीत

राहुल गांधी ने ट्वीट किया-

न की क़र्ज़ की माफ़ी
न दिया फ़सल का सही दाम
मिली नहीं फ़सल बीमा की राशि
न हुआ ट्यूबवेल का इंतज़ाम
खेती पर गब्बर सिंह की मार
छीनी ज़मीन, अन्नदाता को किया बेकार
PM साहब बताएं, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?

VIDEO- गुजरात का गढ़ : गुजरात के भविष्य के बारे में बात क्यों नहीं करते पीएम? : राहुल गांधी
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले मतदान के मद्देनजर अपने प्रचार और मोदी सरकार के खिलाफ वार की धार तेज करते हुए राहुल 28 नवंबर से लगातार प्रधानमंत्री से एक-एक सवाल पूछ रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com