जुमलों की बेवफाई मार गई.. नोटबंदी की लुटाई मार गई..GST सारी कमाई मार गई, राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा 7 वां सवाल

टि्वटर पर पूछे जा रहे अपने सातवें सवाल में राहुल ने कहा है, ‘‘22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब.प्रधानमंत्री जी-7वां सवाल,’’ 

जुमलों की बेवफाई मार गई.. नोटबंदी की लुटाई मार गई..GST सारी कमाई मार गई, राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा 7 वां सवाल

राहुल गांधी गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ( फाइल फोटो )

खास बातें

  • राहुल गांधी ने पूछा 7वां सवाल
  • ट्विटर पर जीएसटी-नोटंबदी और महंगाई पर लिखी कविता
  • राहुल ने कहा- बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार
गांधीनगर:

गुजरात विधानसभा चुनावसे पहले अपने प्रचार के दौरान मोदी सरकार से लगातार पूछे जा रहे अपने सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक और सवाल दागा है. टि्वटर पर पूछे जा रहे अपने सातवें सवाल में राहुल ने कहा है, ‘‘22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब.प्रधानमंत्री जी-7वां सवाल,’’ 

CM नीतीश कुमार ने किया दावा, गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP की होगी जीत

उन्होंने लिखा है, ‘‘जुमलों की बेवफाई मार गई.. नोटबंदी की लुटाई मार गई.. GST सारी कमाई मार गई..बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई.. बढ़ते दामों से जीना दुश्वार.. बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?’’ 

वीडियो : गुजरात में खेल बिगाड़ेंगे निर्दलीय उम्मीदवार?

मजे की बात यह है कि राहुल गांधी इससे पहले जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स बोल’ चुके हैं. वहीं इस पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी के इस विचार को ‘ग्रैंड स्टुपिड थॉट’ बताया था.  गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले मतदान के मद्देनजर अपने प्रचार और मोदी सरकार के खिलाफ वार की धार तेज करते हुए राहुल 28 नवंबर से लगातार प्रधानमंत्री से एक-एक सवाल पूछ रहे हैं.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com