गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 : हार्दिक पटेल ने कहा- भाजपा और कांग्रेस एक जैसी हैं

नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को दावा किया कि उनके संगठन ने कभी सीट की मांग नहीं की.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 : हार्दिक पटेल ने कहा- भाजपा और कांग्रेस एक जैसी हैं

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) और कांग्रेस के बीच जारी तनाव के बीच पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवर को दावा किया कि उनके संगठन ने कभी सीट की मांग नहीं की. हार्दिक ने कहा कि 'भाजपा और कांग्रेस एक जैसी हैं.'

साल 2015 में हुए पटेल आरक्षण आंदोलन के संदर्भ में हार्दिक पटेल ने कहा कि महज तीन, चार टिकटों के लिए वह पाटीदार समुदाय के शहीदों के बलिदानों को नहीं भूलेंगे. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को हार्दिक पटेल ने रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में वो कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करने वाले थे. 

यह भी पढ़ें - हार्दिक-कांग्रेस में फंसा पेंच, समर्थन का ऐलान करने के लिए बुलाई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रद्द की

धोलका तालुका में त्रानसद गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा कि 'बस एक बात याद रखिए, हमें उन लोगों को समाप्त करना है, जिन्होंने हम पर अत्याचार किए. मैं यह नहीं कहूंगा कि आपको किसे वोट देना है, किसे नहीं. भाजपा और कांग्रेस एक सी हैं. उनके लिए लोगों का कोई मूल्य नहीं है. मतदान करते वक्त अपनी बुद्धिमता का इस्तेमाल कीजिए और उस व्यक्ति को वोट दीजिए जो आपको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाता हो.'

यह बी पढ़ें - कांग्रेस और पाटीदारों के बीच इन वजहों से नहीं हो पाया समझौता, पढ़ें 5 कारण

बता दें कि गुजरात चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, चुनावी माहौल और भी ज्यादा दिलचस्प होने लगा है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव है. 

VIDEO: गुजरात का गढ़ : कांग्रेस से डील पर हार्दिक पटेल का ड्रामा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com