विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 24, 2019

Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग तेजी से घटाती है आपका वजन! जानें इसे करने के 5 तरीके और फायदे

Intermittent Fasting: पिछले कुछ सालों से इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी पॉपुलर हुई है. इससे वजन घटाने (Weight Loss), चयापचय (Metabolic) में सुधार लाने और शायद आयु बढ़ाने के दावे भी किए जाते हैं. इसके पॉपुलर होने में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई अलग-अलग तरीके बनाए गए हैं.

Read Time: 8 mins
Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग तेजी से घटाती है आपका वजन! जानें इसे करने के 5 तरीके और फायदे
Intermittent Fasting: तेजी से वजन घटाने के लिए इटरमिटेंट फास्टिंग है कारगर

Intermittent Fasting: पिछले कुछ सालों से इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी पॉपुलर हुई है. इससे वजन घटाने (Weight Loss), चयापचय (Metabolic) में सुधार लाने और शायद आयु बढ़ाने के दावे भी किए जाते हैं. इसके पॉपुलर होने में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई अलग-अलग तरीके बनाए गए हैं. सभी तरीके प्रभावी हो सकते हैं. अगर आप वजन घटाने (Weight Loss) को लेकर मन बना चुके हैं तो इसके सभी तरीके आपके लिए मददगार हो सकते हैं. लेकिन जो सबसे अच्छा तरीका है वह आप पर ही डिेपेंड करता है कि इसको कैसे करते हैं. इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) एक ऐसा डाइट प्लान (Diet Plan) है जिसमें लंबे समय तक भूखे रहकर मील स्किप करना होता है. साथ ही किस समय भोजन करना है और किस समय नहीं, ये पहले से तय होता है। कुछ लोग 12 घंटे के अंदर ही अपने मील्स ले लेते हैं तो कुछ 14 से 18 घंटे तक कुछ नहीं खाते है. इस फास्टिंग में जब भी भोजन किया जाता है, तब कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) की मात्रा कम और प्रोटीन और फाइबर (Fiber) की मात्रा अधिक लेने पर फोकस किया जाता है जिससे कि शरीर का वजन भी कम होने में मदद मिलती है. 

Back Pain: हल्के में न लें कमर का दर्द, ये होते हैं कारण और लक्षण, ऐसे करें बचाव, जल्द मिलेगा आराम!

ये हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के 5 पॉपुलर तरीके

1. The 16/8 Method: हर दिन 16 घंटे उपवास करें

- 16/8 विधि में हर दिन 14-16 घंटे उपवास करना होता है. 8 से 10 घंटे ही आप खाना खा सकते हैं.
- इस 8 से 10 घंटे में भी आप 2 या 3 ज्यादा बार खाना नहीं खा सकते हैं.
- इस तरीके को लीनगेंस प्रोटोकॉल के रूप में भी जाना जाता है.
- उपवास के इस तरीके को फॉलो करना वास्तव में उतना ही सरल हो सकता है जितना कि रात के खाने के बाद कुछ भी न खाना, और नाश्ते को छोड़ देना.

Surya Grahan 2019: 26 दिसंबर को है सूर्य ग्रहण, जानें सूतक का समय, और ध्यान रखें ये बातें...

- उदाहरण के लिए अगर आप अपना लास्ट भोजन रात 8 बजे खाते हैं और फिर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक भोजन नहीं करते हैं, तो आप खाने के बीच तकनीकी रूप से 16 घंटे उपवास करते हैं.
- इस विधि को आमतौर पर यह सिफारिश की जाती है कि महिलाएं केवल 14-15 घंटे उपवास करें, क्योंकि अगर थोड़ा कम समय तक उपवास करें तो उनके रिजल्ट बेहतर आ सकते हैं.
- आप उपवास के दौरान पानी, कॉफी और बिना कैलोरी वाले पेय पी सकते हैं, और इससे भूख को कम करने में मदद मिल सकती है.

Cheese Health Benefits: क्या ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है पनीर? जानें वजन घटाने से लेकर कई शानदार फायदे

- जब आप खाना खाएं तो आपको हेल्दी भोजन करना काफी जरूरी है. अगर आप ज्यादा मात्रा में जंग फूड्स और कैलोरी वाली चीजें खाते हैं तो यह तरीका आपके काम आने वाला नहीं है.

n2d81vn8Intermittent Fasting: इस डाइट में आपको टाइम को ध्यान में रखकर भोजन करना होता है

2. The 5:2 Diet: हर हफ्ते 2 दिनों के लिए उपवास करें

- 5:2 डाइट में हफ्ते के 5 दिनों में आप खाना आम दिनों की तरह खा सकते हैं लेकिन, दो दिनों तक सिर्फ 500-600 तक कैलोरी लेनी होती है.
- इस डाइट को फास्ट डाइट भी कहा जाता है, और इसे ब्रिटिश पत्रकार और डॉक्टर माइकल मोस्ले द्वारा पॉपुलर बनाया गया था.

Winter Health: इन पौधों को घर में लगाने से होंगे गजब फायदे! हवा भी रहेगी शुद्ध

- उपवास के दिनों में, यह सिफारिश की जाती है कि महिलाएं 500 कैलोरी लें, और पुरुष 600 कैलोरी.
- उदाहरण के लिए आप सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सभी दिनों में आमतौर पर खा सकते हैं. 

3. Eat-Stop-Eat: हफ्ते में एक या दो बार 24 घंटे उपवास करें

- ईट-स्टॉप-ईट में हर हफ्ते एक या दो बार 24 घंटे का उपवास शामिल होता है.
- इस विधि को फिटनेस विशेषज्ञ ब्रैड पिलोन द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था, और कुछ वर्षों से काफी लोकप्रिय है.

Diabetes Mistakes: डाइबिटीज में खतरनाक हो सकती हैं ये 5 गलतियां, बढ़ा सकती हैं ब्लड शुगर लेवल, ऐसे करें कंट्रोल...

- उदाहरण के लिए, अगर आप सोमवार को शाम 7 बजे रात का खाना खत्म करते हैं, और अगले दिन शाम 7 बजे तक खाना नहीं खाते हैं, तो आपने पूरे 24 घंटे का उपवास किया है.
- आप नाश्ते से लेकर नाश्ते या दोपहर के भोजन से लेकर दोपहर के भोजन तक भी उपवास कर सकते हैं. 
- उपवास के दौरान पानी, कॉफी और दूसरे गैर-कैलोरी वाले पेय की अनुमति है, लेकिन कोई ठोस भोजन करने की मनाई होती है.

Detox Liver Food: लीवर को डिटॉक्स करेंगे ये 4 फूड्स, फंक्शनिंग भी होगी बेहतर, रहेंगे स्वस्थ

- अगर आप वजन कम करने के इस विधि को फॉलो कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप जब भी खाना खाएं सामान्य रूप से ही खाएं. इस तरीके से न खाएं कि जैसे आप उपवास विल्कुल भी नहीं कर रहे हों.
- इस विधि में समस्या यह है कि पूरे 24 घंटे का उपवास कई लोगों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.

Headache Causes: सिरदर्द के ये 5 अजीब कारण जानकर हो जाएंगे हैरान! बचाव के लिए जानना जरूरी

vorpfkngIntermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई तरीके होते हैं

4. Alternate-Day Fasting: हर दूसरे दिन उपवास करें

- अल्टरनेट-डे उपवास का अर्थ है हर दूसरे दिन उपवास करना.
- इसके कई अलग-अलग राय है कुछ की राय में फास्ट के दौरान लगभग 500 कैलोरी खाने की अनुमति होती है.
- हर दूसरे दिन एक उपवास करना थोड़ा मुश्किल है. 

Bad Habits: यंग एज में ये 5 गलत आदतें उम्र बढ़ने के साथ आएंगी याद, गंभीर बीमारियों का खतरा

5. The Warrior Diet: दिन में उपवास करें, रात में भारी खाना खाएं

- द वारियर डाइट को फिटनेस विशेषज्ञ ओरी हॉफमेकलर द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था.
- इसमें दिन के दौरान कम मात्रा में कच्चे फल और सब्जियां खाना शामिल है, फिर रात में आप खूब खा सकते हैं.

और खबरों के लिए क्लिक करें

Calcium Deficiency: शरीर में कैल्शियम की कमी से बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द! जानें कारण, राहत के लिए खाएं ये फूड्स

Dehydration: पानी पीने में करते हैं आलस, तो ऐसे दिलाएं खुद को याद, दूर करें बीमारियों का खतरा

Weight Loss: बढ़ रहा है बच्चे का मोटापा तो करें ये उपाय, हर बीमारी से रहेगा दूर! 

Skin Care: सर्दियों में रूखी त्वचा से कैसे पाएं छुटकारा? यहां हैं अचूक उपाय, खिल जाएगी स्किन

Belly Fat: ये फूड्स हैं प्रोटीन के पावर हाउस, घटाएंगे पेट की चर्बी, स्किन के लिए भी असरदार

Office Stress: ऑफिस में क्यों होता है स्ट्रेस, ये होते हैं कारण, जानें तनाव से बचने के उपाय

Lemon Water Side Effects: नींबू पानी वजन घटाने में है मददगार, साइडइफेक्ट जानकर भी रह जाएंगे हैरान

Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए डाइटिंग की जरूरत नहीं! ये 6 ट्रिक्स आसानी से घटाएंगी आपका मोटापा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चेन्नई : डॉक्टरों ने आइब्रो के जरिए होने वाले ब्रेन ट्यूमर के लिए ऐस वर्ल्ड की पहली कीहोल सर्जरी की
Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग तेजी से घटाती है आपका वजन! जानें इसे करने के 5 तरीके और फायदे
West Nile Virus: क्या है वेस्ट नाइल बुखार, जो केरल में पसार रहा है पैर, जानें कैसे फैलता है, लक्षण, कारण और इससे कैसे बचें
Next Article
West Nile Virus: क्या है वेस्ट नाइल बुखार, जो केरल में पसार रहा है पैर, जानें कैसे फैलता है, लक्षण, कारण और इससे कैसे बचें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;