हिमाचल चुनाव परिणाम 2017: ठियोग सीट पर माकपा की जीत, राकेश सिंघा ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया

हिमाचल प्रदेश की ठियोग विधानसभा सीट से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की है.

हिमाचल चुनाव परिणाम 2017: ठियोग सीट पर माकपा की जीत, राकेश सिंघा ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया

खास बातें

  • ठियोग सीट पर बीजेपी की हार
  • माकपा की राकेश सिंघा ने जीता चुनाव
  • भाजपा से कड़ी टक्कर में जीते राकेश
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश की ठियोग विधानसभा सीट से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की है. माकपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस जीत की ज्यादा महत्ता है, क्योंकि यह जीत दो बड़ी पार्टियों के बीच भारी ध्रुवीकरण के बावजूद मिली है. बयान के अनुसार, यह जीत ठियोग विधानसभा के लोगों द्वारा उनके अधिकारों की रक्षा करने और जनहित में कार्य करने के लिए माकपा पर जताए गए भरोसे को दिखाता है. बता दें कि राकेश वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के राकेश वर्मा को हराया.

पढ़ें: गुजरात-हिमाचल के चुनावी नतीजों पर अमित शाह ने कहा, ये विकासवाद की जीत है

माकपा के राकेश को कुल 24791 वोट मिले तो वहीं भाजपा के राकेश वर्मा 22808 मिल सके. दोनों ही उम्मीदवारों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली. तीसरे स्थान पर कांग्रेस दीपक राहौर रहे, उन्हें काफी कम वोट मिले. भाजपा और माकपा पार्टी के बीच कड़ी टक्कर में ठियोग सीट पर राकेश सिंघा ने बाजी मारी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में यह सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी.

 VIDEO: गुजरात में BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com