प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री साढ़े ग्यारह बजे कांगड़ा जिले में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहान में और पोंटा साहिब के धौला कुंआ में दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पीएम मोदी हिमाचल में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
  • प्रधानमंत्री साढ़े ग्यारह बजे रेहान में रैली को संबोधित करेंगे
  • 2 बजे दिन में पीएम पोंटा साहिब के धौला कुंआ में होंगे
शिमला:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में आज दो चुनावी रैली संबोधित करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री साढ़े ग्यारह बजे कांगड़ा जिले में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहान में और पोंटा साहिब के धौला कुंआ में दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : हिमाचल चुनाव : हमीरपुर रहा है भाजपा का 'अभेद्य किला'

VIDEO: हिमाचल में विकास के नाम पड़ेंगे वोट 


प्रधानमंत्री 4 नवंबर को मंडी के सुंदरनगर, शाहपुर के रैत और कांगड़ा जिले के पालमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 5 नवंबर को उनका कुल्लू और उना में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 5 नवंबर को उना और कांगड़ा की रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह अभी तक यहां 6 चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव होने हैं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com