Oscars 2019: एक्ट्रेस रेजिना किंग को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर, यहां देखें किसे मिला अवॉर्ड

Oscars 2019: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स पुरस्कार का समारोह चल रहा है. एक्ट्रेस रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया

Oscars 2019: एक्ट्रेस रेजिना किंग को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर, यहां देखें किसे मिला अवॉर्ड

Oscars 2019: एक्ट्रेस रेजिना किंग को मिला ऑस्कर

खास बातें

  • रेजिना किंग को मिला ऑस्कर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए मिला ऑस्कर
  • इस मौके पर भावुक हो गई रेजिना किंग
नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स पुरस्कार का समारोह चल रहा है. एक्ट्रेस रेजिना किंग (Regina King) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया. रेजिना किंग (Regina King) को पहली बार ऑस्कर मिला है. उनको 'इफ बेल स्ट्रीट कुड टॉक' (If Beale Street Could Talk) में अभिनय के लिए खूब सराहना मिली है. दर्शकों  की फेवरेट फिल्म ब्लैक पैंथर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला है. जबकि फिल्म 'रोमा' 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गा था. 'रोमा' ने बेस्ट फॉरेन फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए अवॉर्ड जीता. बोहेमियन रैपसोडी को साउंड के लिए अवार्ड मिला. ऑस्कर समारोह की शुरुआत क्वीन और एडम लैमबर्ट के शानदार परफॉर्मेंस से हुई. इस साल ऑस्कर समारोह की आलोचना भी हुई. क्योंकि इस साल  किसी भी होस्ट को नहीं रखा गया.

                                                         इस साल इनको मिला अवॉर्ड...

बेस्ट पिक्चर:  ग्रीनबुक

बेस्ट डायरेक्टर: अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)​

बेस्ट एक्टर: रामी मालेक ​

बेस्ट एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमन ​

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग (If Beale Street Could Talk)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: माहेरशला अली  

बेस्ट सपोर्टिंग फिल्म: रोमा, अल्फोंसो क्येरन

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन  (Spider-Man: Into The Spider-Verse)

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक

बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकलांसमैन   (BlacKkKlansman)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: स्किन

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट: बाओ

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: अल्फोंसो क्यूरेन को 'रोमा' के लिए

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: ब्लैक पैंथर

बेस्ट हेयर एंड मेकअप: वाइस

बेस्ट साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग: बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन

बेस्ट एडिटिंग: बोहेमिया रैपसोडी

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...