'1.3 अरब भारतीयों का एक ही मिशन है आत्मनिर्भर भारत' - PM मोदी के संबोधन की 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी (India-US Relationship) के लिए कार्य करने वाले USISPF के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित किया.

'1.3 अरब भारतीयों का एक ही मिशन है आत्मनिर्भर भारत' - PM मोदी के संबोधन की 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी (India-US Relationship) के लिए कार्य करने वाले गैर लाभकारी संगठन अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी फोरम (USISPF) के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण की 10 खास बातें -

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सम्मेलन में कहा, ''भारत ने रिकॉर्ड समय में अपनी कोविड-19 संबंधी सुविधाओं का विस्तार किया, मौजूदा परिस्थिति में नयी सोच की जरूरत है जो मानव-केंद्रित हो. कोविड-19 महामारी से अनेक चीजें प्रभावित हुई होंगी, लेकिन 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाएं नहीं.''

  2. पीएम मोदी ने कहा, ''वर्तमान स्थिति एक नई मानसिकता की मांग करती है. एक मानसिकता जिसका दृष्टिकोण विकास के लिए मानव केंद्रित हो. भारत पहला ऐसा देश था जिसने सबसे पहले मास्क का इस्तेमाल और फेस कवर करने को एक हेल्थ मेज़र की तरह लिया. हमने सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चलाए थे.''

  3. उन्होंने कहा, ''कोरोनावायरस महामारी के दौरान हमने कोविड-19 टेस्टिंग की क्षमता, आईसीयू, पीपीई किट जैसे जरूरी चिकित्सीय संसाधनों को अवसर में बदला. हमें अपनी क्षमता निर्माण पर जोर बनाए रखना होगा.''

  4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''कोरोना संकट का हमने मजबूती से सामना किया. भारत ने लॉकडाउन को जिम्मेदारी से लागू किया. कोरोनावायरस के प्रति दस लाख पर मृत्युदर सबसे कम है. दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत ने पीपीई किट का निर्माण किया.'' 

  5. USISPF सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ''गरीबी लोगों को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. पूरे कोरोना पीरियड के दौरान, लॉकडाउन के समय भारत सरकार का एक ही मकसद था - गरीबों की रक्षा करना. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पूरे विश्व की सबसे बड़ी समर्थन प्रणाली है. इसके तहत लगभग 800 मिलियन लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया.''

  6. उन्होंने कहा, ''भारत अमेरिकी संबंध को और मजबूत करने पर जोर है. हमने अपने बैंकिंग सिस्टम को मजबूत किया. आज दुनिया हम पर भरोसा कर रही है. भारत दुनिया के लिए निवेश का सबसे अच्छा केंद्र है. 

  7. PM मोदी ने यह भी कहा कि उद्योगों के लिए भारत में माहौल बेहतर किया गया है. उद्योगों के लिए भारत पसंदीदा जगह बनेगा. मल्टीनेशलन कंपनियां भी भारत में निवेश करना चाहती हैं. गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां लंबे समय के लिए निवेश के लिए प्लान किया है.''

  8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में आगे कहा कि हम दुनिया में जेनेरिक दवाओं के लिए सबसे बड़े उत्पादक हैं. 1.3 भारतीय आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटे हैं. 1.3 अरब भारतीयों का एक ही मिशन है 'आत्मनिर्भर भारत'. 'आत्मनिर्भर भारत' लोकल का ग्लोबल में विलय है. यह भारत की ताकत को ग्लोबल फोर्स मल्टिप्लायर के रूप में सुनिश्चित करता है.

  9. सम्मेलन में PM बोले, ''भारत में चुनौतियों के लिए आपके पास एक सरकार है जो परिणाम देने में विश्वास रखती है जिसके लिए जीवन जीने में आसानी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना व्यवसाय करने में आसानी. आप एक युवा देश को देख रहे हैं जिसकी 65% आबादी 35 वर्ष से कम है.''

  10. इस पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन की थीम है ‘यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस.' इस थीम में कई विषय शामिल किए गए हैं. जैसे एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने में भारत की संभावनाएं, भारत के गैस बाजार में अवसर, भारत में एफडीआई आकर्षित करने के लिए ''ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस'', तकनीकी क्षेत्र में समान अवसर और चुनौतियां, भारत-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक मुद्दे, सार्वजनिक स्वास्थ्य में नवाचार और अन्य.''