ओडिशा में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 52 लोगों की मौत

ओडिशा में स्वाइन फ्लू के कारण दो और लोगों की मौत होने के साथ अब तक 52 लोग बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं.

ओडिशा में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 52 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

भुवनेश्वर:

ओडिशा में स्वाइन फ्लू के कारण दो और लोगों की मौत होने के साथ अब तक 52 लोग बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं. सरकारी सूत्रों ने कहा कि बीमारी से रविवार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में एक और व्यक्ति ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 22 नए मरीजों की पहचान, डेंगू के 67 मामले सामने आए

VIDEO: जानें, स्वाइन फ्लू होने के तरीके और इससे बचाव के उपाय


राज्य में स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 392 हो गई. यह संख्या 1,329 नमूनों की जांच के बाद सामने आई. राज्य सरकार पहले ही स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए इलाज को लेकर सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com