जानें, देश के ऐसे उपराष्‍ट्रपति, जो बाद में बने राष्‍ट्रपति...

इन चुनावों की पृष्‍ठभूमि में यदि देखा जाए तो अब तक ऐसे छह उपराष्‍ट्रपति रहे हैं जो बाद में राष्‍ट्रपति भी बने हैं.

जानें, देश के ऐसे उपराष्‍ट्रपति, जो बाद में बने राष्‍ट्रपति...

देश के पहले उपराष्‍ट्रपति सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन.(फाइल फोटो)

खास बातें

  • छह उपराष्‍ट्रपति बाद में राष्‍ट्रपति बने
  • अब तक कुल 14 उपराष्‍ट्रपति चुने गए
  • सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन पहले उपराष्‍ट्रपति थे

उपराष्‍ट्रपति के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के बीच एनडीए के उम्‍मीदवार एम वेंकैया नायडू का उपराष्‍ट्रपति चुना जाना लगभग तय है. उनके मुकाबले में यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्‍ण गांधी चुनावी मैदान में हैं. इन चुनावों की पृष्‍ठभूमि में यदि देखा जाए तो अब तक ऐसे छह उपराष्‍ट्रपति रहे हैं जो बाद में राष्‍ट्रपति भी बने हैं.

1. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन (1888-1975)
प्रख्‍यात दार्शनिक राधाकृष्‍णन देश के पहले उपराष्‍ट्रपति रहे. यह 1952 से 1962 तक लगातार दो बार इस पद रहे. उसके बाद 1962 में देश के दूसरे राष्‍ट्रपति चुने गए.

यह भी पढ़ें: उप राष्‍ट्रपति चुनाव: मैं किसी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा- एम वेंकैया नायडू

2. जाकिर हुसैन (1897-1969)
शिक्षाविद् जाकिर हुसैन 1962-67 तक देश के उपराष्‍ट्रपति रहे. 1967 में वह देश के पहले मुस्लिम राष्‍ट्रपति चुने गए. पद पर रहते हुए ही 1969 में उनका इंतकाल हो गया. वह सबसे कम समय तक देश के राष्‍ट्रपति रहे. 

यह भी पढ़ें: उप राष्‍ट्रपति चुनाव 2017-दिग्‍गज राजनेताओं ने किया मतदान

3. वीवी गिरी (1894-1980)
1967 में देश के तीसरे उपराष्‍ट्रपति चुने गए. 1969 में राष्‍ट्रपति जाकिर हुसैन के इंतकाल के बाद कार्यवाहक राष्‍ट्रपति चुने गए. उसके बाद हुए चुनाव में देश के चौथे राष्‍ट्रपति चुने गए. वह एकमात्र राजनेता थे जो निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में राष्‍ट्रपति के लिए चुने गए.

यह भी पढ़ें: ये एकतरफा चुनाव नहीं, संविधान के सिद्धांतों पर आधारित लड़ाई- गोपाल कृष्‍ण गांधी

4. आर वेंकटरमन (1910-2009)
पेशे से वकील और केंद्रीय मंत्री रहे वेंकटरमन 1984 में देश के सातवें उपराष्‍ट्रपति चुने गए. उसके बाद 1987-92 तक देश के आठवें राष्‍ट्रपति रहे.

VIDEO: उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान


5. शंकर दयाल शर्मा (1918-99)
राष्‍ट्रपति आर वेंकटरमन के अधीन देश के आठवें उपराष्‍ट्रपति रहे. उससे पहले वह मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे. 1992 में देश के नौवें राष्‍ट्रपति चुने गए.  

6. केआर नारायणन (1921-2005)
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी नारायणन इंदिरा गांधी के आग्रह पर राजनीति में आए. लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीते और केंद्रीय मंत्री भी रहे. 1992 में नौवें उपराष्‍ट्रपति चुने गए और 1997 में देश के राष्‍ट्रपति बने. वह देश के पहले दलित राष्‍ट्रपति बने.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com