औरंगाबाद में तनाव बरकरार, SRPF की 7 और दंगा नियंत्रण पुलिस बल की 1 कंपनी तैनात 

औरंगाबाद में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएएफ) की 7 और दंगा नियंत्रण पुलिस की 1 कंपनी तैनात की गई है.

औरंगाबाद में तनाव बरकरार, SRPF की 7 और दंगा नियंत्रण पुलिस बल की 1 कंपनी तैनात 

औरंगाबाद के कार्यवाहक कमिश्नर और स्पेशल आईजी मिलिंद भारांबे ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है

खास बातें

  • नल को लेकर शुरू हुआ था विवाद
  • दो लोगों की हुई थी मौत
  • पुलिस हर स्थिति पर निगाह बनाए है
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत के बाद तनाव बरकरार है. औरंगाबाद के कार्यवाहक कमिश्नर और स्पेशल आईजी मिलिंद भारांबे ने कहा कि दो में से एक की मौत प्लास्टिक बुलेट लगने से हुई, जबकि दूसरे की गिरने की वजह से. कुछ पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबल को भी चोट लगी है. स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मौके पर स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएएफ) की 7 और दंगा नियंत्रण पुलिस की 1 कंपनी तैनात की गई है. मिलिंद भारांबे ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और गिरफ्तारी से पहले पूरी पड़ताल की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों के बीच संघर्ष में 2 की मौत, 10 पुलिसकर्मी सहित 30 घायल

गौरतलब है कि, औरंगाबाद में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी.  पुलिस और लोगों के बीच झड़प में 10 पुलिसवाले और 30 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए थे. विवाद दो गुटों के बीच नल के कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ था और धीरे-धीरे यह बढ़ता गया. विवाद के बाद पथराव और आगजनी की घटनाए हुईं. शाहगंज इलाक़े में कुछ दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया. भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है.


यह भी पढ़ें : बिहार : औरंगाबाद में आग की चपटे में आये 23 घर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

VIDEO: औरंगाबाद में दो गुटों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com