एसीबी चीफ मीणा का केजरीवाल को जवाब - आरोप वापस लें वरना कानूनी कार्रवाई करूंगा

एसीबी चीफ मीणा का केजरीवाल को जवाब - आरोप वापस लें वरना कानूनी कार्रवाई करूंगा

मुकेश कुमार मीणा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) चीफ मुकेश कुमार मीणा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने खिलाफ चार्जशीट को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने खत लिखकर कहा है कि उनके खिलाफ गलत तरीके से आरोप लगाए गए। मीणा ने इस बाबत कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है।

मीणा ने कहा, तो लेंगे कानूनी एक्शन
मीणा के मुताबिक, उन्होंने उनके खिलाफ असंवैधानिक और गलत चार्ज शीट के खिलाफ यह चिट्ठी लिखी है। ख़त में केजरीवाल के खिलाफ क़ानूनी एक्शन लेने की भी धमकी दी गई है। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि वह सेंट्रल गवनर्मेंट के अंडर काम करते हैं। और, ऐसे में केजरीवाल कौन होते हैं कि उनके खिलाफ इंटरनल चार्जशीट तैयार की जाए।

केजरीवाल ने कानून का गलत इस्तेमाल किया
ख़त में मीणा ने लिखा कि केजरीवाल ने कानूनों का गलत इस्तेमाल किया। अगर आरोपों को वापस नहीं लिया  तो वह कानूनी कार्यवाही करेंगे। केजरीवाल सरकार ने एंटी करप्शन ब्रांच के चीफ मुकेश मीणा को एक नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। नोटिस में मुख्यमंत्री ने मीणा पर एसीबी में मनमानी का आरोप लगाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केजरीवाल ने मीणा को दिए नोटिस में इन बातों पर जवाब मांगे थे : 

  • एसीबी के दफ़्तर में सीआरपीएफ़ के जवानों की तैनाती की गई।
  • बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के एफ़आईआर दर्ज़ करना।
  • केस डायरी अपने पास रखना।
  • 1031 हेल्पलाइन बंद कर नई हेल्पलाइन शुरू करना।
  • अवैध तरीक़े से जांच बिठाई जा रही है।