असदुद्दीन ओवैसी का जोरदार हमला, कहा- कांग्रेस से कहूंगा कि मेरा रेट बढ़ाए, मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं

तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को एक जनसभा रैली को संबोधित किया.

असदुद्दीन ओवैसी का जोरदार हमला, कहा- कांग्रेस से कहूंगा कि मेरा रेट बढ़ाए, मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को एक जनसभा रैली को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला किया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, ''कांग्रेस में लोगों के पास ढ़ेर सारे पैसे हैं, उनसे लीजिए. यह आपको मेरी वजह से मिलेगा. सिर्फ मेरे लिए वोट कीजिए. यदि वे आपको (पैसे) दे रहे हैं तो ले लो. मैं कांग्रेस से कहूंगा कि मेरा रेट बढ़ाए. मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं है. मेरी इससे ज्यादा कीमत है.''

शाहीन बाग में यूं धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- यह संकट में हमें एक साथ...

ओवैसी ने इसी मंच से तेलंगाना के भैंसा में हुए एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''कल एक घटना निंदनीय है. मैं मुख्यमंत्री से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं. मैं उनसे यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा प्रदान करें. मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.''

निर्भया केस: दो दोषियों की मौत की सजा बरकरार, SC ने खारिज की क्यूरेटिव याचिका

बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन को लेकर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने इस प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि कड़ाके की सर्दी में महिलाएं शाहीन बाग में CAA, NRC और NPR के ख़िलाफ एहतेजाज कर रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com