अखिलेश यादव ने कहा - BJP सरकार झूठे दावों से भ्रम फैलाते हुए किसानों का ध्यान भटकाने में...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ''भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों, श्रमिकों, सहित जनता के सभी वर्गों में अलोकप्रिय होती जा रही है. संवाद और सहिष्णुता से उसने दूरी बना ली है. नतीजतन लोकतंत्र की मर्यादाएं टूट रही हैं और संविधान के अंतर्गत केन्द्र राज्य सम्बंधों में भी तनाव बढ़ने लगा है.''

अखिलेश यादव ने कहा - BJP सरकार झूठे दावों से भ्रम फैलाते हुए किसानों का ध्यान भटकाने में...

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव - फाइल फोटो

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ''भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों, श्रमिकों, सहित जनता के सभी वर्गों में अलोकप्रिय होती जा रही है. संवाद और सहिष्णुता से उसने दूरी बना ली है. नतीजतन लोकतंत्र की मर्यादाएं टूट रही हैं और संविधान के अंतर्गत केन्द्र राज्य सम्बंधों में भी तनाव बढ़ने लगा है.'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री जी लाभ देने वाली सरकारी संस्थाएं बेच रहे हैं. मुख्यमंत्री समाजवादी सरकार के कामों पर जबरन अपने नाम के पत्थर लगवा रहे हैं. इनके मंत्री पीएम-सीएम की फोटो लगाकर फर्जी मोबाइल बिक्री का उद्घाटन कर रहे हैं. देश नहीं बिकने देने का नारा लगाने वाले लोकतंत्र की मंडी लगाकर बैठ गए हैं.''

अखिलेश यादव ने कहा, ''प्रदेश में किसानों का हाल बेहाल है. झूठे दावों से भ्रम फैलाते हुए किसानों का ध्यान भटकाने में भाजपा सरकार व्यस्त है. पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद गन्ने की कीमत में वृद्धि नहीं हुई. नए सत्र में मिल मालिक पुरानी दरों पर ही भुगतान कर रहे हैं. पिछला बकाया ही अभी चुकता नहीं हुआ है. गन्ना किसान को जब समय से बकाया ही नहीं मिल रहा है तो उस पर ब्याज की अदायगी कौन करेगा? गन्ना किसान की दुर्दशा पर भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है.''

उन्होंने कहा, ''वैसे भी भाजपा सरकारों ने पूंजीघरानों के फायदे की खातिर अन्नदाता के हितों की बलि दे दी है. सत्ता ने उन पर अत्याचार की सभी हदें पार कर दी है. किसान को न तो फसल की लागत की ड्योढ़ी कीमत मिली है नहीं उसकी आय दुगनी करने की कोई योजना सामने आई है. अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसानों के बीच कई किसान अपनी जान गंवा बैठे हैं कुछ ने तो आत्मदाह तक कर लिया. लेकिन भाजपा प्रवक्ता किसान आंदोलन में शहीद किसानों की मौत को नकार रहे हैं, यह बयान और सरकारी रवैया अपमान जनक और घोर निंदनीय है.''

अखिलेश यादव ने कहा, ''भाजपा की राज्य सरकार ने तो किसान आंदोलन खत्म करने के लिए नई साजिश रची है. किसानों को चिह्नित करने के नाम पर पुलिस के जरिए किसानों के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए हैं. यह अलोकतांत्रिक आचरण है. लेकिन इस भाजपा सरकार को लोकलाज भी नहीं रह गई है. किसानों और जनता की आवाज को कुचलने की उसकी आदत के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश उबल रहा है. सरकार इसकी आंच से नहीं बच सकेगी.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले, ''समाजवादी पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है. 'समाजवादी किसान यात्रा' की असीम सफलता के बाद 'समाजवादी किसान घेरा' कार्यक्रम को किसानों के बीच भारी स्वीकारिता बढ़ी है. किसान इस कार्यक्रम में घेरा बनाकर चौपाल के बीच अपनी बात कह रहे हैं और समाजवादी नेताओं की बातों को समर्थन दे रहे हैं. गांव-गांव अलाव पर चौपालें लग रही है. हजार से ऊपर गांवों तक इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. किसानों के रोष को देखते हुए विश्वास होता है कि अब भाजपा के दिन गिने चुने रह गए हैं. किसान सत्ता में बदलाव चाहते है.''