विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 01, 2020

"देश के गद्दारों को..." नारे को दिल्ली हिंसा से जोड़े जाने पर अनुराग ठाकुर ने दिया यह जवाब...

अनुराग ठाकुर के कथित नफरत भरे भाषण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चीजों को पेश करने के तरीके में कई बार मीडिया में भी सूचना की कमी होती है.’’

Read Time: 15 mins
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
चंडीगढ़:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कथित रूप से नफरत भरे भाषण देने की वजह से विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. हिंसा में करीब 40 लोगों की मौत हुई है. वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री ने आयकर विभाग द्वारा कारोबार एवं उद्योग के विभिन्न प्रतिनिधियों से संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद यह बात कही. जब ठाकुर और बीजेपी नेताओं की ओर से चुनाव के दौरान दिए गए नफरत भरे भाषण और दिल्ली में हुए दंगों के बारे में पूछा गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग दिल्ली में हुए दंगों में शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारे देश की ताकत विभिन्न धर्मों के लोगों का एक साथ रहना और राष्ट्र निर्माण में सामूहिक योगदान देना है.''

कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में लगे 'गोली मारो' के नारे 

Advertisement

हिंसा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अपना काम कर रही है.'' उनके कथित नफरत भरे भाषण के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चीजों को पेश करने के तरीके में कई बार मीडिया में भी सूचना की कमी होती है.'' इस मुद्दे पर बात करने से बचते हुए ठाकुर ने देश की अर्थव्यवस्था पर बात की.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को आगे बढ़ना चाहिए. हमने अर्थव्यवस्था के मामले में कई बड़े कदम उठाए हैं और भविष्य में भी ऐसे फैसले लेंगे....'' ठाकुर ने कहा, ‘‘सोमवार से संसद का सत्र शुरू होगा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद के मंच पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं एवं विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया जाएगा.''

Advertisement

ठाकुर ने कथित रूप से उनके द्वारा नफरते भरे भाषण दिए जाने को लेकर कहा, ‘‘अगर आपके पास अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल हैं तो उन्हें पूछिये....'' पत्रकारों ने जब उनके कथित नफरत भरे भाषण को उद्धृत कर सवाल किया तो ठाकुर ने कहा, ‘‘ये उन्होंने नहीं कहा था.'' 

दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' के नारे, 6 लोग हिरासत में

इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘ मामला न्यायालय में विचाराधीन है. आपके (मीडिया) पास सभी तथ्य (कथित नफरते भरे भाषण से जुड़े) हैं. आधी-अधूरी सूचना खतरनाक होती है.''

Advertisement

 देखें Video: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारेबाजी पर उठे सवाल
 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली वालों को 46 से 47 डिग्री में क्यों लग रही 55 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी, समझिए
"देश के गद्दारों को..." नारे को दिल्ली हिंसा से जोड़े जाने पर अनुराग ठाकुर ने दिया यह जवाब...
रेड अलर्टः गर्मी से 'उबल' रही दिल्ली, दूसरे दिन भी 10 जगह पारा 45 पार, जानें अगले हफ्ते का मौसम
Next Article
रेड अलर्टः गर्मी से 'उबल' रही दिल्ली, दूसरे दिन भी 10 जगह पारा 45 पार, जानें अगले हफ्ते का मौसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;