केरल में सीपीएम की रैली पर हमला, पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस जवानों सहित 10 घायल

कैवेल्लीकल में वामदलों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच तनाव, पथराव के अलावा देसी बम भी फेंके गए

केरल में सीपीएम की रैली पर हमला, पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस जवानों सहित 10 घायल

केरल में सीपीएम की रैली पर हमला किया गया.

खास बातें

  • हमले में पांच कार्यकर्ता और पांच पुलिसकर्मी घायल
  • सीपीएम ने हमले के पीछे आरएसएस का हाथ बताया
  • इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया
कन्नूूर (केरल):

केरल में वामदलों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच तनाव और बढ़ गया है. कैवेल्लीकल में सीपीएम कार्यकर्ताओं की रैली में कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं के हमले में वाम दल के पांच कार्यकर्ता और पुलिस के पांच जवान घायल हो गए. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर रूप से उन पर देसी बम और पत्थर फेंके.

पुलिस ने बताया कि बम भी फेंके गए लेकिन सीपीएम कार्यकर्ता और पुलिस कर्मी पथराव के कारण घायल हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीक के थालसेरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

VIDEO : बीजेपी की जनरक्षा यात्रा

सीपीएम ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हाथ है. हमले के विरोध में सत्ताधारी पार्टी ने कल इलाके में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com